Sita Navami 2025 Par kya Nahi kare: हिंदू धर्म में मां सीता को देवी लक्ष्मी का अवतार माना जाता है. मां सीता राजा जनक की पुत्री और भगवान श्रीराम (Shri Ram) की पत्नी हैं. वैशाख शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन सीता नवमी मनाई जाती है. इस उत्सव को सीता जयंती या जानकी नवमी आदि जैसे नामों से भी जाना जाता है. इस दिन को माता सीता के जन्म के उत्सव के रूप में मनाया जाता है.
सीता नवमी 2025 कब है (Sita Navami 2025 Date)
सीता नवमी हर साल हिंदू कैलेंडर के मुताबिक वैशाख शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को होती है जोकि इस साल सोमवार 05 मई 2025 को है. 5 मई को नवमी तिथि सुबह 7:35 से शुरू हो जाएगी जिसका समापन अगले दिन यानी 6 मई को सुबह 08:38 पर होगा.
सीता नवमी महत्व (Sita Navami 2025 Importance)
सीता नवमी या जानकी नवमी के दिन विधि-विधान से मां सीता का पूजन किया जाता है. इस दिन मां सीता की पूजा करने से कल्याण, धन, सुख, समृद्धि और आनंद की प्राप्ति होती है. खासकर विवाहित महिलाओं के लिए को इस दिन मां सीता की पूजा जरूर करनी चाहिए. इससे महिलाओं में तपस्या, नम्रता, मातृत्व और भक्ति जैसे गुण विकसित होते हैं. लेकिन इसी के साथ सीता नवमी पर कुछ कामों को करने की मनाही भी है, क्योंकि इस शुभ दिन पर इन कामों को करना अशुभ माना जाता है और समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए यह जान लें कि सीता नवमी के दिन आपको क्या नहीं करना चाहिए.
सीता नवमी के दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए
- सीता नवमी का पावन दिन शुद्धता और पवित्रता से जुड़ा है, इसलिए इस दिन भूलकर भी अपवित्र या अशुद्ध कामों को करने से बचना चाहिए. इस दिन क्रोध, वाद-विवाद और नकारात्मक विचारों से दूर रहें.
- मन में किसी के प्रति ईर्ष्या या क्रोध भावना ना लाएं. इस दिन घर आए किसी भी व्यक्ति का अपमान ना करें और किसी के प्रति अनादर भाव ना रखें.
- सीता नवमी का दिन धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत ही शुभ माना जाता है. इसलिए इस दिन मांस-मदिरा या तामसिक भोजन का सेवन न करें.
- मां सीता को देवी लक्ष्मी का ही रूप माना जाता है और देवी लक्ष्मी को गंदनी बिल्कुल भी पसंद नही है. इसलिए सीता नवमी के दिन घर को गंदा ना रखें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News