मई में लॉन्च होंगे कई धांसू फोन, लिस्ट में Samsung और OnePlus के फोन हैं शामिल

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
मई के महीने में लॉन्च होंगे कई सारे धांसू स्मार्टफोन्स।

भारतीय बाजार में पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। 2025 का साल स्मार्टफोन बाजार के लिए काफी खास रहने वाला है। बीते 4 महीने में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स बाजार में दस्तक दे चुके हैं और आने वाले महीने में कई सारे फोन्स मार्केट में एंट्री को तैयार हैं। अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग में हैं तो आपके लिए मई का महीना काफी शानदार रहने वाला है। इस महीने कई सारी कंपनियां अपना नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारने के लिए तैयार हैं।

मई 2025 में आपको कई सारे स्मार्टफोन्स की एंट्री देखने को मिलने वाली है। सैमसंग के लेकर वनप्लस तक कई ब्रैंड्स अपने फैंस के लिए नया फोन पेश करेंगे। स्मार्टफोन्स खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर यह है कि मई में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में बजट से लेकर फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स शामिल होंगे।

Realme GT 7 

अगर आप एक तगड़े गेमिंग स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो आपको बता दें कि रियलमी मई में Realme GT 7 को लॉन्च करने की प्लानिंग में है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट के साथ 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिल सकती है। आउट ऑफ द बॉक्स यह फोन एंड्रॉयड 15 पर रन करता है।

OnePlus 13s

दिग्गज कंपनी वनप्लस भी मई में अपना नया फोन लॉन्च करने जा रही है। वनप्लस की तरफ से OnePlus 13s को बाजार में पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट हो सकता है। डेली रूटीन वर्क के साथ साथ गेमिंग जैसे हैवी टास्क में यह फोन आपको शानदार परफॉर्मेंस देगा।

Poco F7 5G

मई के महीने में पोको की तरफ से भी नया स्मार्टफोन देखने को मिलेगा जो कि Poco F7 हो सकता है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट हो सकता है। इसके साथ ही इसमें 16GB तक की बड़ी रैम मिल सकती है। फोन में 6.8 इंच की एमोलेड स्क्रीन के साथ 7550mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है जो कि 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन को IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

iQOO Neo 10 5G

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी आईक्यू भी मई में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। आईक्यू की तरफ से iQOO Neo 10 5G को लॉन्च किया जा सकता है। आईक्यू की तरफ से आने वाला यह स्मार्टफोन एक हाई एंड स्पेक्स वाला स्मार्टफोन होगा। इसमें OLED डिस्प्ले के साथ 120W की फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है। इसके रियर कैमरा सेटअप में डुअल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy S25 Edge

साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग मई के महीने में बड़ा धमाका करने की प्लानिंग में है। सैमसंग मई में मोस्ट अवेटेड Samsung Galaxy S25 Edge को लॉन्च कर सकता है। यह स्मार्टफोन 13 मई को लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है। इसमें हाई परफॉर्मेंस वाला Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -