Last Updated:May 04, 2025, 12:51 ISTकेंद्र सरकार मेट्रो ट्रेनों में माल ढुलाई के लिए कार्गो कम्पार्टमेंट्स जोड़ने पर विचार कर रही है. इस बात का खुलासा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने किया है. मनोहर लाल ने कहा कि आम नागरिक के दैनिक जीवन में दिल्ली मेट्रो की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है.हाइलाइट्सदिल्ली मेट्रो में कार्गो कम्पार्टमेंट जोड़ने की योजना.मेट्रो से व्यापार दक्षता और समय की बचत होगी.मेट्रो को सीएम रेखा गुप्ता ने जीवन रेखा कहा.नई दिल्ली. मेट्रो से शहरों मे आवागमन सुविधाजनक और आसान हुआ है. दिल्ली जैसे शहर को ट्रैफिक जाम से काफी हद तक मुक्ति दिलाने में मेट्रो का अहम योगदान है. अब तक मेट्रो का इस्तेमाल सिर्फ यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाने ले जाने में हो रहा है. लेकिन, सरकार की योजना सवारियों के साथ मेट्रो से सामान ढुलाई की भी है. इस बात का खुलासा केद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने किया है. नई दिल्ली में भारत मंडपम में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के 31वें स्थापना दिवस पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि मेट्रो ट्रेनों में माल कार्गो कम्पार्टमेंट को जोड़ने पर विचार किया जा रहा है. मेट्रो ट्रेन में कार्गो कम्पार्टमेंट जोड़ने से शहरों में व्यापार दक्षता बढ़ेगी.इससे छोटे व्यवसायी, विक्रेता और फेरीवाले शहर भर में अपने सामान को आसानी से यात्रा कर सकेंगे.
मनोहर लाल ने कहा कि आम नागरिक के दैनिक जीवन में दिल्ली मेट्रो की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने आगे कहा कि आसान, विश्वसनीय और सुरक्षित आवागमन प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है और दिल्ली मेट्रो जैसी शहरी परिवहन प्रणालियां शहरी जीवन का अनिवार्य हिस्सा बन गई हैं. मेट्रो ट्रेनों में माल कार्गो कम्पार्टमेंट से होने वाले फायदों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कदम है जिससे समय की बचत होगी,ऊर्जा की खपत कम होगी और शहरी श्रमिक वर्ग के लिए व्यावसायिक दक्षता बढ़ेगी.
शहरी मोबिलिटी ढांचे को मजबूत बनाना जरूरीकेंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2047 तक भारत की लगभग 50 प्रतिशत आबादी शहरी क्षेत्रों में निवास करेगी, जिससे आज शहरी मोबिलिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर की योजना बनाना और उसे मजबूत करना अनिवार्य हो गया है. देश के सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप मेट्रो परिचालन में हरित और नवीकरणीय ऊर्जा समाधानों को एकीकृत करना आवश्यक है.उन्होंने दोहराया कि मेट्रो प्रणाली भारत के हर शहर की जीवन रेखा होगी और उनका निरंतर विस्तार और आधुनिकीकरण स्मार्ट, समावेशी और भविष्य के लिए तैयार शहरी केंद्रों के निर्माण की कुंजी है.
सीएम रेखा गुप्ता ने मेट्रो को बताया जीवन रेखादिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी इस अवसर पर दिल्ली मेट्रो को बधाई दी. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा, “दिल्ली मेट्रो ने लोगों के दिलों में जो जगह बनाई है, वह वास्तव में जीवन रेखा से कम नहीं है. जब कोई यात्री दिल्ली मेट्रो में प्रवेश करता है तो उसे ‘अच्छा महसूस’ होता है. वे इसे साफ रखते हैं और नियमों का पालन भी करते हैं. इससे व्यवहार में भी बदलाव आया है.”
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessसवारियों के साथ सामान भी ढोएगी मेट्रो, क्या है सरकार का प्लान, जानिए
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News