Gold Silver Price Today: सोना हुआ ₹430 महंगा, चांदी में ₹790 की गिरावट, जानें 4 मई गोल्ड-सिल्वर रेट

Must Read

Gold-Silver Price 4 May. दुनियाभर में सोने के भाव में हलचल मची हुई है. इसी बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए थोड़ा बेहतर हुआ है, जिसका असर मार्केट में दिखने लगा है. इसी बीच आज सोने में मामूली बढ़त दर्ज हुई है तो चांदी नीचे गिरी है. एमपी की राजधानी भोपाल में आज रविवार (4 मई) को भारतीय बाजार के मुताबिक, बाजार शुरू होने तक सोने और चांदी के भाव कुछ इस प्रकार हैं:

– भोपाल में 22 कैरेट सोने का रेटआज: 85,177 रुपए/10 ग्रामबीते दिन: 85,168 रुपए

– भोपाल में 24 कैरेट सोने के दामआज: 92,920 Rs/10gmबीते दिन: 92,910 रुपए प्रति 10 ग्राम

– भोपाल में चांदी का भावआज: 94,060 रुपए/1 किलोबीते दिन: 94,860 रुपए प्रति किलो

सोना ऊपर चढ़ रहा, तो चांदी गिरीदेशभर में मई महीने की शुरुआत से ही जहां सोना महंगा हो रहा है तो वहीं चांदी के भाव लगातार दूसरे दिन नीचे आये हैं. जहां सोना 430 रुपए महंगा हुआ है. इसके साथ ही चांदी नीचे आई है. इसी बीच आज येलो मेटल कहे जाने वाले सोने के शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज हुई है. वहीं देश में आज गोल्ड-सिल्वर रेट कुछ इस प्रकार से हैं:

– भारत में 24 कैरेट गोल्ड रेटआज: 92,990 रुपए प्रति 10 ग्रामबीते दिन: 92,660 Rs/10gm

– भारत में चांदी का भावआज: 94,140 रुपए प्रति 1 किलोबीते दिन: 94,930 रुपए/किलो

हालमार्क ही है असली सोने की पहचानदेखिए अगर आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग होते हैं, जिसे ध्यान से रखकर ही सोना खरीदें. अगर आप ऐसा नही करते हैं तो आपके सोने में मिलावट भी हो सकती है तो हमेशा जांच परख कर ही खरीदी करें.

नोट- हमारे द्वारा दी गई सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें. अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए Local18.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -