6 लेन के इस अंडरपास से खत्म हो जाएगा जाम, फर्राटा भरती निकलेंगी गाड़ियां

Must Read

Last Updated:May 04, 2025, 11:17 ISTमुंबई जाम से निजात दिलाने के लिए 10.58 किमी लंबी मुंबई कोस्टल रोड का अंडरपास बनकर तैयार है. यह 6 लेन की सड़क दादर से बांद्रा और मरीन ड्राइव को जोड़ेगी. इस उद्घाटन इसी महीने होने की संभावना है.इस टनल से वर्ली और हाजी अली इंटरचेंज पर जाम कम होगा. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)हाइलाइट्समुंबई में 6 लेन का अंडरपास तैयारअंडरपास दादर से बांद्रा और मरीन ड्राइव को जोड़ेगाउद्घाटन इसी महीने होने की संभावनानई दिल्ली. बहुत जल्द मुंबई के लोगों को वर्ली में लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी. क्योंकि दादर और प्रभादेवी की ओर से बांद्रा या मरीन ड्राइव की ओर जाने वाली गाड़ियों के निकलने के लिए एक अंडरपास बनकर तैयार हो गया है. यह अंडरपास 10.58 किलोमीटर लंबी मुंबई कोस्टल रोड का हिस्सा है. यह इस प्रोजेक्ट से जुड़ने वाली इकलौती टनल है जिसकी कुल लंबाई 550 मीटर है.

यह 6 लेन की सड़क 11 मीटर चौड़ी है. यह खान अब्दुल गफ्फार खान रोड के नीचे से निकलेगी और जेके कपूर चौक को वर्ली सी फेस के पास बिंदु माधव ठाकरे चौक के पास लिंक करेगी. इस अंडरपास का उद्घाटन इसी महीने हो सकता है. यह टनल पश्चिमी मुंबई को दक्षिण मुंबई से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण बिंदु होगी. खबरों की मानें को सिउरी-वर्ली एलिवेटेड कॉरिडोर से आने वाली गाड़ियां भी इस टनल का इस्तेमाल करके वेस्टर्न सब-अर्ब और दक्षिण मुंबई के अलग-अलग इलाकों में जा सकेंगे. बीएमसी के अनुसार, सड़क का काम लगभग पूरा हो चुका है, अभी लेन्स को मार्क और लाइट्स लगाने का काम किया जा रहा है.

क्या होगा फायदाटनल के कार्य से संबंधित एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए इसका फायदा बताया था. अधिकारी के अनुसार, एक बार यह टनल चालू हो जाए उसके बाद दादर से आने वाले वाहनों को कोस्टल रोड पर जाने के लिए वर्ली या हाजी अली इंटरचेंज पर नहीं निकलना होगा, वे सीधे ही इस रोड तक पहुंच पाएंगे. इससे इंटरचेंज पर ट्रैफिक कंजेशन कम होगा और गाड़ियां बिना जाम में फंसे दक्षिण मुंबई की ओर निकल पाएंगी.

मुंबई कोस्टल रोड के बारे मेंयह मुंबई में मरीन ड्राइव से वर्ली के बीच बनी 10.58 किलोमीटर लंबी सड़क है. यह 8 लेन की फ्री-वे कोस्टल (समुद्र के किनारे चलने वाली) रोड है. इस सड़क में 2.07 किलोमीटर लंबी एक टनल है. इसे इसी साल 26 जनवरी को पूरी तरह से सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए खोल दिया गया था.
Location :New Delhi,Delhihomebusiness6 लेन के इस अंडरपास से खत्म हो जाएगा जाम, फर्राटा भरती निकलेंगी गाड़ियां

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -