बाबिल खान ने इस वीडियो में कहा-“बॉलीवुड बहुत खराब और रूड इंडस्ट्री है।” हालांकि बाबिल ने बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया, लेकिन Reddit पर ये वायरल हो गया है।
Panchayat 4 का पहला टीजर WAVES 2025 में हुआ लॉन्च, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा
बाबिल खान का वायरल वीडियो
इस वीडियो में बाबिल खान ने कुछ चर्चित बॉलीवुड स्टार्स के नाम लेते हुए कहा-“शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल और आदर्श गौरव जैसे कई लोग हैं… बॉलीवुड बहुत खराब है। काफी रूड है।”
इसमें उन्होंने यहां तक कह दिया कि-“बॉलीवुड सबसे फेक इंडस्ट्री है। कुछ लोग हैं जो इसे बेहतर बनाना चाहते हैं, लेकिन ये सब बकवास है।” वीडियो के अंत में बाबिल रोते हुए भी दिखाई दिए, जिससे फैंस काफी भावुक हो गए।
Raid 2 Box Office Collection Day 3: शनिवार को ‘रेड-2’ ने पकड़ी रफ्तार, तीसरे दिन हुआ धुंआधार कलेक्शन
फैंस हुए परेशान
बाबिल का ये रूप देख सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं। एक यूजर ने लिखा-“जब एक नेपो किड (फिल्मी बैकग्राउंड से आया शख्स) ऐसी बात कर रहा है तो सोचिए बाकी लोगों का क्या हाल होगा।” एक और यूजर ने लिखा- ‘बेचारा लड़का, वो अपने पिता की मौत के बाद से ही संघर्ष कर रहा है।’
Salman Khan ने दिया संजय दत्त को झटका!, नहीं बनाएंगे ये फिल्म, फैंस हुए मायूस
इरफान खान को याद कर हुए इमोशनल
कुछ दिनों पहले बाबिल ने अपने पिता इरफान खान की 5वीं डेथ एनिवर्सरी पर एक बचपन की तस्वीर शेयर की थी और लिखा था-“आपके साथ और आपके बाद भी जिंदगी चल रही है। जल्द वहां आऊंगा। आपको टाइट गले लगाऊंगा और खूब रोऊंगा… जैसे पहले रोता था। आई मिस यू पापा।”
बाबिल खान की फिल्में
बाबिल खान ने 2022 में ‘कला’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 2023 में उन्हें ‘द रेलवे मैन’ में देखा गया। बाबिल ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में भी नजर आ चुके हैं। इस साल जी5 पर उनकी फिल्म ‘लॉगआउट’ भी रिलीज हुई।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News