Last Updated:May 04, 2025, 10:28 ISTIndian Railway Summer Special Train: गर्मी की छुट्टियों के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में और 03 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचा…और पढ़ेंX
समर स्पेशल ट्रेन पटना से गुजरात के लिए हाइलाइट्सगर्मी में गुजरात के लिए स्पेशल ट्रेनेंउधना-समस्तीपुर, जयनगर-उधना, दानापुर-अहमदाबाद ट्रेनेंफटाफट बुक करें सीट, यात्रा आसानपटना. गर्मी की छुट्टियों में अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ गुजरात घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और टिकट को लेकर टेंशन में हैं, तो आपकी इस समस्या का समाधान रेलवे ने निकाल दिया है. गुजरात के धार्मिक स्थलों से लेकर गिर के जंगलों में शेरों की दहाड़ तक, कच्छ का रण देखना हो या अहमदाबाद की गलियों में गुजराती संस्कृति का अनुभव लेना हो. अब इन जगहों तक सफर और भी आसान हो गया है, क्योंकि रेलवे ने समर वेकेशन को देखते हुए गुजरात के लिए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है.
गर्मी की छुट्टियों के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में और 03 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
उधना और समस्तीपुर के बीच स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या-09069 उधना-समस्तीपुर स्पेशल 03 मई से 31 मई तक प्रत्येक शनिवार को उधना से 20.35 बजे खुलकर रविवार को 19.30 बजे डीडीयू, 22.40 बजे पाटलिपुत्र, 23.30 बजे हाजीपुर सहित अलग- अलग स्टेशनों पर रूकते हुए सोमवार को 02.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-09070 समस्तीपुर-उधना स्पेशल 05 मई से 02 जून तक प्रत्येक सोमवार को समस्तीपुर से 04.00 बजे खुलकर 04.55 बजे मुजफ्फरपुर, 07.00 पाटलिपुत्र और 10.50 बजे डीडीयू सहित अलग-अलग स्टेशनों पर रूकते हुए मंगलवार को 14.00 बजे उधना पहुंचेगी.
जयनगर से उधना के बीच स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या-09067 उधना-जयनगर स्पेशल 04 मई से 25 मई तक प्रत्येक रविवार को उधना से 12.20 बजे खुलकर सोमवार को 10.22 बजे डीडीयू, 14.15 बजे पाटलिपुत्र, 16.00 बजे मुजफ्फरपुर, 19.00 बजे दरभंगा सहित अलग-अलग स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-09068 जयनगर-उधना स्पेशल 05 से 26 मई तक प्रत्येक सोमवार को जयनगर से 23.30 बजे खुलकर मंगलवार को 01.00 बजे दरभंगा, 03.45 बजे मुजफ्फरपुर, 06.00 पाटलिपुत्र और 10.20 बजे डीडीयू सहित अलग अलग स्टेशनों पर रूकते हुए बुधवार को 12.15 बजे उधना पहुंचेगी.
दानापुर और अहमदाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या-09407 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल 06 मई से 17 जून तक प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से 09.20 बजे खुलकर 16.55 बजे उज्जैन, बुधवार को 15.10 बजे डीडीयू सहित अलग- अलग स्टेशनों पर रूकते हुए 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-09408 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 07 मई से 18 जून तक प्रत्येक बुधवार को दानापुर से 22.30 बजे खुलकर गुरूवार को 01.45 बजे डीडीयू, 21.35 बजे उज्जैन सहित अलग-अलग स्टेशनों पर रूकते हुए शुक्रवार को 07.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
homebusinessगर्मी की छुटि्टयों में गुजरात जाना हुआ आसान, रेलवे चला रही है समर स्पेशल ट्रेन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News