OnePlus 13R पर मिल रहा है 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट, साथ में फ्री म‍िल रहा OnePlus Buds 3

Must Read

Last Updated:May 04, 2025, 07:52 ISTअगर आप OnePlus 13R खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार ऑफर है. OnePlus 13R के साथ आपको फ्री में OnePlus Buds 3 मिल रहे हैं. इसके अलावा, आपको Rs 3000 की छूट भी मिलेगी. oneplus के शानदार फोन 13R पर गजब का ऑफर आया है. चेक करेंहाइलाइट्सOnePlus 13R पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है.OnePlus 13R खरीदने पर मुफ्त में OnePlus Buds 3 मिल रहे हैं.ICICI बैंक कार्ड से खरीद पर अतिरिक्त छूट उपलब्ध है.OnePlus 13R Discount and Offer: वनप्‍लस के लेटेस्‍ट फोन OnePlus 13R पर ब्रांड ऐसा ऑफर लेकर आया है, ज‍िसे देखकर आप नजरअंदाज नहीं कर पाएंगे. और अगर आप वनप्‍लस हैंडसेट के फैन हैं तो इस ऑफर को देखते ही इसे खरीदने के ल‍िए लाइन में लग जाएंगे. OnePlus 13R की भारत में सेल 13 जनवरी को शुरू हुई. इसे 12 GB/256 GB वेर‍िएंट को ₹42,999 और 16 GB/512 GB मॉडल को ₹49,999 में लॉन्‍च क‍िया गया था.

लेक‍िन अगर आपके पास ICICI बैंक कार्ड है तो इस फोन को आप कम दाम में खरीद सकते हैं. OnePlus India, OnePlus 13R पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है. OnePlus 13R के 12 GB/256 GB वेर‍िएंट की बिक्री 42,999 रुपये में हो रही है, लेकिन इस डिस्काउंट के साथ आप इसे 39,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. बचत को और अध‍िक करने के लिए, कंपनी स्मार्टफोन खरीदने पर मुफ्त OnePlus Buds 3 दे रही है.

iPhone 16 Plus की कीमत पर कई हजार की छूट, Flipkart सेल में ग‍िरा Apple के लेटेस्‍ट फोन का दाम

और भी कई ऑफरऑफर और बेनेफ‍िट्स यहीं खत्‍म नहीं हो जाते हैं. वनप्लस, कॉर्पोरेट कर्मचारी प्रोग्राम भी चला रहा है, ज‍िसका उपयोग करके 1500 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं. जियो के साथ 10 ओटीटी ऐप्स के लिए 6 महीने का निःशुल्क प्रीमियम एक्सेस है. इसके अलावा, कंपनी एक निःशुल्क कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस भी दे रही है. अगर आप पिछले कुछ समय से डिवाइस पर नजर गड़ाए हुए हैं, तो OnePlus 13R को खरीदने का यह सबसे अच्छा समय है.

OnePlus 13R के स्पेसिफिकेशनस्पेसिफिकेशन की बात करें तो OnePlus 13R में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले है और यह HDR10+, HDR Vividand 1600 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. इसके अलावा, यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i द्वारा प्रोटेक्टेड 1264 x 2780 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का लेंस है.

कनेक्टिविटी ऑप्‍शन में WiFi 7, ब्लूटूथ 5.4, GPS, NFC, IR और USB टाइप-C 2.0 शामिल हैं. OnePlus 13R में 6000mAh की बैटरी है और यह 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यह Astral Trail, Nebula Noir में उपलब्ध है.
Location :New Delhi,DelhihometechOnePlus 13R खरीदने पर फ्री म‍िल रहा OnePlus Buds 3, Rs 3000 की छूट भी

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -