Last Updated:May 04, 2025, 06:33 ISTअगर आप iPhone 16 Plus खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो संभवत: ये सभी समय हो सकता है, क्योंकि फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में इस फोन की कीमत कई हजार कम हो गई है. यहां चेक करें. iphone 16 plus पर डिस्काउंट हाइलाइट्सiPhone 16 Plus पर Flipkart सेल में भारी छूटiPhone 16 Plus की कीमत 89,900 से घटकर 79,999 रुपयेग्राहक एक्सिस बैंक कार्ड से 5% अतिरिक्त छूट पा सकते हैंनई दिल्ली. अगर आप बड़ी स्क्रीन वाला नया Apple डिवाइस चाहते हैं जो आपके बजट को नुकसान न पहुंचाए, तो यह लेख आपके लिए है. Apple iPhone 16 Plus इस समय Flipkart पर मेगा सेल के दौरान भारी छूट पर उपलब्ध है. बैंक ऑफर और कीमत में कटौती की बदौलत ग्राहक 10,000 रुपये से जयादा की बचत कर सकते हैं.
89,900 रुपये (128GB) में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन में OLED पैनल, दमदार परफॉरमेंस, Apple इंटेलिजेंस फीचर, डुअल कैमरा सेटअप और बढ़िया बैटरी लाइफ है. अगर आपको यह सब पसंद है, तो यहां बताया गया है कि Flipkart पर Apple iPhone 16 Plus की कीमत में क्या छूट मिल रही है.
फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 Plus की गिरी कीमतiPhone 16 Plus की कीमत फिलहाल 89,900 रुपये से कम होकर 79,999 रुपये हो गई है. ग्राहक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का उपयोग करने पर 5 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिससे कुल छूट 10,000 रुपये से अधिक हो जाती है. खरीदार 2,813 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाले EMI विकल्पों को भी चुन सकते हैं, जिसमें नो-कॉस्ट EMI के ऑप्शन भी शामिल हैं. खरीदार अपने पुराने डिवाइस को iPhone 16 Plus के लिए एक्सचेंज भी कर सकते हैं. काम करने की स्थिति, मॉडल और वैरिएंट के आधार पर 60,200 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. ग्राहक ब्लैक, वाइट, पिंक, टील और अल्ट्रामरीन रंगों में से चुन सकते हैं.
Apple iPhone 16 Plus के स्पेसिफिकेशनApple iPhone 16 Plus में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED पैनल है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz और पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स है. इसे A18 चिपसेट से पावर मिलती है. कंपनी 27 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक का दावा करती है. डिवाइस IP68 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट है और iOS 18.4 पर चलता है.
डिवाइस में 48MP प्राइमरी शूटर और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस वाला डुअल कैमरा सेटअप है. आगे की तरफ, डिवाइस में 12MP का सेल्फी कैमरा है. इसमें विजुअल इंटेलिजेंस के साथ कैमरा कंट्रोल भी शामिल है.
Location :New Delhi,DelhihometechiPhone 16 Plus की कीमत पर कई हजार की छूट, Flipkart सेल में गिरा दाम
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News