पटना. 22 अप्रैल 2025 को सोने की कीमतों ने अब तक का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया था और यह अपने उच्चतम स्तर एक लाख रूपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था. लेकिन, चौंकाने वाली बात यह रही कि अगले ही दिन इसमें करीब 3,000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद लगातार कीमतों में गिरावट देखी गई और 28 अप्रैल को सोना गिरकर 96,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गया. हालांकि अक्षय तृतीया के मौके पर बाजार में रौनक लौटती दिखी. 29 अप्रैल को सोने की कीमत फिर से उछलकर 97,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. त्योहार के दिन यानी 30 अप्रैल को कीमतों में स्थिरता बनी रही, लेकिन एक बार फिर 1 मई को सोना 2,500 रुपये टूटकर 94,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
अब 4 मई की बात करें तो सोना फिलहाल 94,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है. यानी लगभग 12 अप्रैल वाले भाव पर लौट चुका है. बाजार एक्सपर्ट की मानें तो यह गिरावट निवेशकों के लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है. उनका मानना है कि कब सोना फिर छलांग लगाए, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है. इसलिए जो भी लोग खरीदारी या निवेश का मन बना रहे हैं, उनके लिए यह बेस्ट समय हो सकता है.
इस रेट पर हो रही है बिक्री
आज यानी 04 मई को पटना के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 94,400 प्रति 10 ग्राम हो गई है. इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 97,232 रूपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. वहीं, बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 87,800 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 71,900 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
चांदी का क्या है आज भाव
आज चांदी के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज भी इसकी कीमत 96,000 रूपये प्रति किलो है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 98,880 रूपये प्रति किलो हो जाती है. हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों की बिक्री 93 रुपए प्रति ग्राम हो रही है.
आभूषणों का एक्सचेंज रेट क्या है?
आज 22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 85,300 रूपये है जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण 69,400 रूपये प्रति 10 ग्राम एक्सचेंज हो रहे है. चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 90 रूपये प्रति ग्राम जबकि बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 88 रूपये प्रति ग्राम है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News