Alwar: 18 मुकदमों में वांटेड आरोपी जुबैर देसी कट्टे संग गिरफ्तार, हरियाणा-राजस्थान में भी दर्ज हैं कई मुकदमे

Must Read

अलवर में सदर थाना पुलिस ने गुरुवार रात को बड़ी कार्रवाई कर लंबे समय से फरार चल रहे एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी जुबैर (24) निवासी रायबका गांव को पुलिस ने एक 315 बोर के देसी कट्टे के साथ धर दबोचा। जुबैर के खिलाफ राजस्थान और हरियाणा के विभिन्न जिलों में 18 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह काफी समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था।

Trending Videos

यह भी पढ़ें- लिव-इन कपल का दर्दनाक अंत: नग्न पड़ा था गर्भवती प्रेमिका का शव, प्रेमी भी फंदे से झूलता मिला; आखिर हुआ क्या?

 

मुखबिर से मिली सूचना पर की गई घेराबंदी

इस कार्रवाई की शुरुआत तब हुई जब सदर थाना पुलिस को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रायबका गांव के पास एक युवक हथियार लेकर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एएसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गांव के आसपास सघन घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।

 

गिरफ्तारी के वक्त आरोपी के पास से 315 बोर का देसी कट्टा बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि जुबैर पर अलवर, बहरोड़, भिवाड़ी और रेवाड़ी सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

 

न्यायालय में पेश कर लिया जाएगा रिमांड पर

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसका मेडिकल परीक्षण करवाया। अब उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रिमांड अवधि के दौरान जुबैर से गहन पूछताछ की जाएगी ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वह किन-किन अपराधों में शामिल रहा है और उसके खिलाफ कहां-कहां आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें- डॉक्टर भावना मौत मामला: आरोपी की पत्नी ने और उलझाई हत्या या आत्महत्या की गुत्थी, SIT जांच में खुल सकते हैं राज

 

फिलहाल पुलिस को आरोपी के खिलाफ 18 मुकदमों की जानकारी मिली है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि हरियाणा में इसके खिलाफ और भी केस दर्ज हो सकते हैं, जिनकी जानकारी अब तक पुलिस के पास नहीं है। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी के नेटवर्क तथा अन्य संभावित साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -