Jaipur: प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा अब सात मई तक जारी रहेगी, पहले तीन दिन में खत्म करने की थी घोषणा, जानें

Must Read

जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में चल रही प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा को लेकर शनिवार को अचानक असमय समापन की घोषणा के बाद श्रोताओं में मायूसी छा गई थी। लेकिन शाम होते-होते स्थितियों में बड़ा बदलाव आया और अब यह स्पष्ट हो गया है कि कथा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सात मई तक जारी रहेगी।

Trending Videos

 

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को कथा के तीसरे दिन कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने मंच से यह घोषणा कर दी थी कि प्रशासनिक सहयोग की कमी के चलते सात दिवसीय कथा को तीन दिन में ही समाप्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी कथा हमने उत्तर प्रदेश में की थी, जहां प्रशासन ने पूर्ण सहयोग दिया था, लेकिन जयपुर में वैसा समर्थन नहीं मिला। मिश्रा के इस बयान से श्रद्धालुओं में भ्रम की स्थिति बन गई।

यह भी पढ़ें- Pakistani Ranger In Rajasthan: बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा, भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था

 

प्रशासन ने निभाई सक्रिय भूमिका, आरोपों को किया खारिज

प्रदीप मिश्रा के बयान के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने कथा आयोजकों और प्रदीप मिश्रा के साथ संवाद स्थापित किया और सभी आशंकाओं को दूर किया। वहीं, एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ. रामेश्वर सिंह ने स्पष्ट किया कि कथा के आयोजन में पुलिस और प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग दिया गया है। उन्होंने बताया कि भीड़ और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पांच एसपी और 15 वरिष्ठ अधिकारियों सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि मैं स्वयं व्यवस्था की निगरानी कर रहा हूं, ताकि किसी श्रद्धालु को परेशानी न हो।

 

आंधी-तूफान के कारण हुआ था अस्थायी विराम

शनिवार शाम को जारी एक वीडियो संदेश में कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने खुद साफ किया कि आंधी-तूफान के कारण कथा में कुछ देर के लिए विराम दिया गया था, जिसे कुछ लोगों ने कथा समापन समझ लिया। उन्होंने बताया कि आयोजन समिति ने पंडाल को पुनः व्यवस्थित कर लिया है और अब शिव कथा पूर्व योजना के अनुसार सात मई तक जारी रहेगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और रविवार चार मई को दोपहर दो बजे से पांच बजे तक कथा स्थल पर उपस्थित होकर शिव कथा का पुण्य लाभ प्राप्त करें।

यह भी पढ़ें- Kota News: चार मई को होने वाली नीट-UG परीक्षा के लिए पुलिस ने कसी कमर, 73 केंद्रों पर कैमरों से रहेगी नजर

 

श्रद्धालुओं में लौटे उत्साह के भाव

कथा के जारी रहने की पुष्टि के बाद श्रद्धालुओं में दोबारा उत्साह देखने को मिला है। विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजन को लेकर अब फिर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। प्रशासन और आयोजन समिति के संयुक्त प्रयासों से अब यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि शेष दिनों में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -