नई दिल्ली. शेयर बाजार में कई बार कम कीमत वाले स्टॉक्स बड़े खिलाड़ी बन जाते हैं. ₹100 से भी कम में मिलने वाले ये स्टॉक्स न सिर्फ अफॉर्डेबल होते हैं, बल्कि सही कंपनी चुनने पर मल्टीबैगर रिटर्न भी दे सकते हैं. हाल के आंकड़े बताते हैं कि कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं जिन्होंने पिछले 5 साल में 30% से भी ज्यादा की CAGR रिटर्न दी है, और इनमें अभी भी दम बाकी है.
अक्सर लोग समझते हैं कि सस्ते स्टॉक्स में रिस्क ज्यादा होता है, लेकिन अगर कंपनी का बिज़नेस मजबूत है, बैलेंसशीट क्लियर है और मैनेजमेंट वीज़न के साथ काम कर रहा है—तो वही स्टॉक्स लॉन्ग टर्म में 5 से 10 गुना तक रिटर्न दे जाते हैं. इसीलिए, ₹100 से कम में मिलने वाले कुछ ऐसे नामों पर नजर डालते हैं जो आने वाले समय में आपके पोर्टफोलियो के रिटर्न को चौंका सकते हैं. नीचे दिए गए स्टॉक्स जैनम ब्रोकरेज द्वारा सुझाए गए हैं.
1. Suzlon Energy Ltd – ₹100 से कम में renewable का दिग्गज (57.54 रुपये)सुझलॉन ने पिछले कुछ सालों में खुद को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म किया है. भारी कर्ज से लगभग मुक्त होकर अब ये कंपनी प्रॉफिट में लौट आई है. पवन ऊर्जा (wind energy) सेक्टर में इसकी गहरी पकड़ है.
5 साल का CAGR: 98.47%
मार्केट कैप: ₹75,556 करोड़
पॉजिटिव्स: कर्ज में भारी कटौती, बढ़ता मुनाफा, तगड़ा ऑर्डर बुक
2. IDBI Bank Ltd – प्राइवेटाइजेशन की रेस में अगला खिलाड़ी? (82.98 रुपये)IDBI बैंक को लेकर मार्केट में एक buzz हमेशा बनी रहती है, खासकर इसके संभावित निजीकरण को लेकर.
5 साल का CAGR: 32.12%
मार्केट कैप: ₹83,815 करोड़
डिविडेंड यील्ड: 19%
पॉजिटिव्स: लगातार मुनाफा, सरकारी-बेस्ड स्टेबिलिटी
3. NHPC Ltd – पानी से पैसा बनाने वाली कंपनी (86.57 रुपये)हाइड्रोपावर सेक्टर में NHPC भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में है. सस्टेनेबल और स्थिर बिज़नेस मॉडल इसकी ताकत है.
5 साल का CAGR: 33.41%
मार्केट कैप: ₹82,460 करोड़
डिविडेंड यील्ड: 50.6%
पॉजिटिव्स: कम वर्किंग कैपिटल, कंसिस्टेंट रेवेन्यू
4. Canara Bank – मजबूत PSU बैंक जो Book Value से सस्ता (99.10 रुपये)₹100 से थोड़ा ऊपर मिल रहा ये बैंक स्टॉक बुक वैल्यू से सस्ते में ट्रेड कर रहा है, जबकि मुनाफा रिकॉर्ड हाई पर है.
5 साल का CAGR: 37.60%
मार्केट कैप: ₹81,618 करोड़
डिविडेंड यील्ड: 3.51%
5. Rama Steel Tubes Ltd – स्टील की दुनिया का उभरता नाम (9.90 रुपये)₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये स्टॉक मिड कैप से स्मॉल कैप तक की जर्नी में है.
5 साल का CAGR: 105.23%
मार्केट कैप: ₹1,525 करोड़
पॉजिटिव्स: लो डेट, 28.3% प्रॉफिट ग्रोथ
6. Salasar Techno Engineering Ltd – EPC सेक्टर का चुपचाप चमकता सितारा (8.88 रुपये)
5 साल का CAGR: 66.37%
मार्केट कैप: ₹1,634 करोड़
सेगमेंट: टेलीकॉम, रेलवे, और एनर्जी
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News