‘सलमान की गलती नहीं, मेकर्स जिम्मेदार’, ‘सिकंदर’ हुई फ्लॉप तो बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Must Read

Nawazuddin Siddiqui On Sikandar Flop: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. लेकिन जब फिल्म थिएटर्स में आई तो ये दर्शकों इंप्रेस करने में नाकाम साबित हुई. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का दिवाला निकल गया. ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई जिसे लेकर अब सलमान खान के को-एक्टर रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रिएक्ट किया है.

इंडियन एक्सप्रेस क साथ एक हालिया इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ‘सिकंदर’ के बॉक्स ऑफिस पर फेल होने का जिम्मेदार मेकर्स को ठहराया. एक्टर ने कहा-‘इसकी जिम्मेदारी सिर्फ भाई (सलमान खान) पर नहीं आनी चाहिए. मेकर्स को फिल्म को सार और क्वालिटी देने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए थी. वो आपके लिए सब कुछ कर रहे हैं, लेकिन अगर डायरेक्टर ठीक से काम नहीं करते हैं, तो हम सारा दोष सुपरस्टार पर नहीं डाल सकते.’

‘सलमान खान जैसा कोई शख्स किसी…’
फिल्म मेकिंग को लेकर बात करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा- ‘ये एक टीम आर्ट है, कोई पेंटिंग नहीं जिसे आप घर पर अकेले बनाते हैं. सुपरस्टार की खासियत ये होती है कि वो एक आम फिल्म को भी एक बड़े आकर्षण में बदल देता है, चाहे उसमें वह सार हो या न हो. जब सलमान खान जैसा कोई शख्स किसी फिल्म को करने के लिए साइन करता है, तो डायरेक्टर की जिम्मेदारी बढ़ जाती है क्योंकि वो आपके लिए इतने सारे फैंस को एक थाली में सजाकर ला रहा होता है.’

‘सिकंदर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘सिकंदर’ 30 मार्च 2025 को रिलीज हुई थी जिसे एआर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया था और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म का बजट 200 करोड़ था और ये बॉक्स ऑफिस पर महज 110.1 करोड़ रुपए ही कमा पाई और सलमान खान के लिए एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई.

 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -