GTA VI के फैंस को बड़ा झटका! अब 2026 तक नहीं मिलेगा गेम का मजा, Rockstar ने बढ़ाई रिलीज़ डेट

Must Read

GTA VI Release Date: बहुप्रतीक्षित गेम Grand Theft Auto VI (GTA VI) की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे फैंस को एक और साल लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा. Rockstar Games ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि GTA VI अब 26 मई, 2026 को रिलीज़ किया जाएगा. पहले यह गेम सितंबर 2025 में आने वाला था लेकिन अब डेवेलपर्स ने इसे और बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त समय मांगा है.
2 मई को जारी एक बयान में कंपनी ने कहा कि वे इस गेम को हाई-क्वालिटी के साथ पेश करना चाहते हैं और यह अतिरिक्त समय उन्हें फिनिशिंग टच देने में मदद करेगा. Rockstar ने फैंस से धैर्य बनाए रखने और समर्थन देने के लिए धन्यवाद भी जताया.
Rockstar Games का आधिकारिक बयान
रॉकस्टॉर गेम्स ने बयान दिया है कि, “हम जानते हैं कि यह तारीख आपके अनुमान से कहीं आगे है और इसके लिए हमें खेद है. GTA VI को लेकर जो उत्साह और उम्मीदें हैं, वे हमारे लिए प्रेरणादायक रही हैं. हम वादा करते हैं कि अतिरिक्त समय लेकर हम आपको वह अनुभव देंगे जिसकी आप अपेक्षा रखते हैं.”
हालांकि देरी से फैंस को मायूसी ज़रूर हुई है लेकिन यह कदम गेम को और परिपक्व और दमदार बनाने के लिए उठाया गया है. दिसंबर 2023 में रिलीज़ हुए पहले ट्रेलर ने महज कुछ घंटों में लाखों व्यूज़ बटोर लिए थे जिससे इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, GTA VI की कहानी एक आधुनिक Vice City में सेट होगी और इसमें पहली बार एक महिला मुख्य किरदार “लूसिया” को दिखाया जाएगा.
शेयरों में हुई गिरावट
इस घोषणा के बाद Rockstar की पैरेंट कंपनी Take-Two Interactive के शेयरों में 16% तक की गिरावट दर्ज की गई. निवेशकों को चिंता है कि 2026 तक गेम की रिलीज़ टलने से कंपनी की कमाई पर असर पड़ सकता है. फिर भी, Take-Two ने भरोसा जताया है कि फिस्कल ईयर 2026 और 2027 में उनके पास एक मज़बूत गेम रिलीज़ लाइनअप रहेगा.

Free Fire में शुरू होने वाली है Booyah Premier League! ऐसे पाएं फ्री Gloo Wall स्किन्स और क्रिकेट थीम वाले धमाकेदार बंडल

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -