Last Updated:May 03, 2025, 20:34 ISTIndividual Current Account: इंडिविजुअल करंट अकाउंट पर्सनल इस्तेमाल के लिए बनाया गया है, जिसमें सेविंग्स अकाउंट की तुलना में ज्यादा विड्रॉल और डिपॉजिट लिमिट की सुविधा मिलती है. हाइलाइट्सइंडिविजुअल करंट अकाउंट पर्सनल यूज के लिए होता है.इसमें ज्यादा विड्रॉल और डिपॉजिट लिमिट मिलती है.डॉक्टर, वकील, कंसल्टेंट आदि इसे खोल सकते हैं.Individual Current Account: अगर आप अपने सेविंग्स अकाउंट में बार-बार पैसे जमा या निकालते हैं और बैंक आपको लिमिट के कारण रोकता है, तो आपको इंडिविजुअल करंट अकाउंट के बारे में जरूर जानना चाहिए. प्रीमियम सेविंग्स अकाउंट में कुछ सुविधाएं होती हैं, लेकिन अगर आपके ट्रांजैक्शन बहुत ज़्यादा और बड़े अमाउंट में होते हैं, तो इंडिविजुअल करंट अकाउंट आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.
इंडिविजुअल करंट अकाउंट एक ऐसा खाता है जो किसी एक आदमी के नाम पर खुलता है और जिसे खासतौर पर पर्सनल यूज के लिए बनाया गया है. यह अकाउंट आमतौर पर उन लोगों के लिए होते हैं जिन्हें ज्यादा लेन-देन करना होता है.
इंडिविजुअल करंट अकाउंट की खासियतें
ज्यादा ट्रांजैक्शन की सुविधा – सेविंग्स अकाउंट की तुलना में इसमें पैसे निकालने और जमा करने की लिमिट बहुत ज्यादा होती है.
ATM से अनलिमिटेड और फ्री ट्रांजैक्शन – ज़्यादातर बैंकों में आप जितनी बार चाहें ATM से पैसे निकाल सकते हैं.
डेबिट कार्ड के साथ बेनिफिट्स – आपको एक खास डेबिट कार्ड दिया जाता है जिसमें कई फायदे होते हैं.
ओवरड्राफ्ट की सुविधा – अगर खाते में पैसे कम हैं, फिर भी आप तय सीमा तक खर्च कर सकते हैं.
कम या न के बराबर मेंटेनेंस चार्ज – ज़्यादातर बैंक इस पर बहुत कम फीस लेते हैं.
पर्सनल खर्चों के लिए इस्तेमाल – जैसे बिल भरना, EMI देना या रोज़मर्रा के खर्च पूरे करना.
खोलना आसान और मेंटेन करना सुविधाजनक – नॉन-इंडिविजुअल करंट अकाउंट की तुलना में इसे मैनेज करना आसान होता है.
इंडिविजुअल करंट अकाउंट कौन खोल सकता है?इंडिविजुअल करंट अकाउंट उन लोगों के लिए सबसे अच्छा होता है जो खुद का काम करते हैं जैसे- डॉक्टर, वकील, कंसल्टेंट जैसे प्रोफेशनल लोग जो अपनी सेवाएं देते हैं. एक साथ कई क्लाइंट्स के लिए काम करने वाले फ्रीलांसर भी इस अकाउंट को खोल सकते हैं. इसके अलावा छोटा कारोबार करने वाले इंडिविजुअल भी इस अकाउंट का फायदा उटा सकते हैं. ऐसे लोगों के लिए यह अकाउंट फायदेमंद होता है क्योंकि इससे वे अपने पैसों का हिसाब-किताब आसानी से रख सकते हैं और बार-बार के लेन-देन में कोई रुकावट नहीं आती.
Location :New Delhi,Delhihomebusinessक्या होता है इंडिविजुअल करंट अकाउंट, क्या हैं फायदे, कौन खोल सकता है यह खाता
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News