उत्तर भारत के राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट, मौसम विभाग ने बारिश पर दिया बड़ा अपडेट

Must Read

भारतीय मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश और आंधी तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वो घर से निकलते वक्त सावधानी बरतें. गैर जरूरी यात्रा से बचने की भी सलाह दी गई है. मौसम विभाग की तरफ से एक्स पर पोस्ट कर पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल को लेकर ये अलर्ट जारी किया गया है. 
मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि इन राज्यों में तेज तूफान आने की संभावना है. साथ ही बताया गया है कि कुछ इलाकों में बिजली गिरने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं. भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, दक्षिणी कर्नाटक के कई इलाकों और उत्तराखंड में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है और इन राज्यों में तूफान की भी आशंका है.
दिल्ली में हुई बारिश ने तोड़ा कई सालों का रिकॉर्ड
हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. ओडिशा और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है.
नागपुर मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि विदर्भ के गोंडिया, भांद्रा, नागपुर, वर्धा, अमरावती, यवतमाल और कई अन्य शहरों में तेज तूफान आने की संभावना है. इन जगहों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है और हल्की बारिश भी हो सकती है. इस बीच राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक 78 मिमी बारिश दर्ज की गई. 1901 के बाद से मई माह में महज 24 घंटे में हुई इतनी बारिश ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों की भारत में ‘नो एंट्री’, भारत सरकार का PAK पर एक और एक्शन

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -