कमाना है 64 फीसदी मुनाफा तो इस शेयर में झोंक दे पैसा

Must Read

Last Updated:May 03, 2025, 19:50 ISTICICI सिक्योरिटीज ने महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स (MLIFE) पर भरोसा जताया है. ब्रोकरेज का मानना है कि यह रियलिटी शेयर आने वाले समय में 64 फीसदी रिटर्न निवेशकों को देगा.इस रियलिटी शेयर में पिछले छह महीनों में 30 फीसदी की गिरावट आई है. हाइलाइट्समहिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स पर ICICI सिक्योरिटीज बुलिश है.FY25 में कंपनी की कुल बिक्री 2,800 करोड़ रुपये रही.महिंद्रा लाइफस्पेस का टार्गेट प्राइस 549 रुपये तय किया गया है.नई दिल्‍ली. ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज रियलिटी शेयर महिंद्रा लाइफस्‍पेस डेवलपर्स पर बुलिश है. पिछले छह महीने में 32 फीसदी गिरावट झेलने वाले इस शेयर से ब्रोकरेज को 64 फीसदी मुनाफे की उम्‍मीद है. उसका कहना है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 (FY25) में शानदार बिक्री की है और आने वाले दो सालों में 20% सालाना ग्रोथ के रास्ते पर है.

वित्‍त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 1,060 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की.  वित्‍त वर्ष 2025 में कंपनी की कुल बिक्री 2,800 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्‍त वर्ष 2024 से 20% ज्यादा है. पिछले वित्‍त वर्ष में कंपनी ने 2.3 मिलियन वर्गफुट के नए प्रोजेक्ट लॉन्च किए. FY26 में कंपनी को 3,600 करोड़ और FY27 में 4,100 करोड़ रुपये की बिक्री होने का अनुमान है.

शेयर का प्रदर्शनमहिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स  शेयर ने पिछले एक महीने में 12 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले छह महीने में इस शेयर की कीमत 30 फीसदी टूटी है. साल 2025 में अब तक यह रियलिटी शेयर 26 फीसदी टूट चुका है तो एक साल में यह 46 फीसदी लुढका है. लेकिन अब नए प्रोजेक्ट्स की रफ्तार, मजबूत पाइपलाइन और FY25 का प्रदर्शन देखते हुए ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी फिर से तेजी पकड़ सकती है. आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने महिंद्रा लाइफस्‍पेस डेवलपर्स का टार्गेट प्राइस 549 रुपये तय किया है.

मुंबई में नए बड़े प्रोजेक्ट्समुंबई के भांडुप इलाके में वित्‍त वर्ष 2025 में 37 एकड़ का एक बड़ा प्रोजेक्ट शुरू किया जिसकी कुल वैल्यू 12,400 करोड़ रुपये है. इसके अलावा अंधेरी में भी एक 950 करोड़ रुपये का रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट लिया गया है. कंपनी के पास कुल 39,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में है. कंपनी ने साल 2030 तक हर साल 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्‍य रखा है.  कंपनी FY26 में 1,500 करोड़ रुपये तक का राइट्स इश्यू ला सकती है, जिससे नए प्रोजेक्ट्स के लिए पैसे जुटाए जाएंगे.
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessकमाना है 64 फीसदी मुनाफा तो इस शेयर में झोंक दे पैसा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -