रिटायरमेंट तक जुटाना चाहते हैं 1 करोड़, सोच रहे हैं मस्त कटेगी लाइफ? गलतफहमी में जी रहें आप, समझिए क्यों

Must Read

Last Updated:May 03, 2025, 18:39 IST1 करोड़ रुपये 25 साल बाद मामूली रकम बन जाएगा. निवेश, महंगाई और टैक्स के कारण इसकी क्रयशक्ति घट जाएगी. 12% रिटर्न से 15 साल में 1 करोड़ बन सकता है, लेकिन महंगाई इसे कम कर देगी. महंगाई दर 7% रहने पर 10 साल में 1 …और पढ़ेंहाइलाइट्स25 साल बाद 1 करोड़ रुपये की क्रयशक्ति घट जाएगी.महंगाई दर 7% रहने पर 10 साल में 1 करोड़ की वैल्यू 50 लाख होगी.12% रिटर्न से 15 साल में 1 करोड़ बन सकता है.नई दिल्ली.अक्सर हम 1 करोड़ रुपये को एक बड़ी रकम मानते हैं. बचपन से यही सुना है कि अगर बैंक अकाउंट में 1 करोड़ हो जाए तो जिंदगी सुकून से कट जाएगी. कई लोग रिटायरमेंट तक 1 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट लेकर चलते हैं ताकि लाइफ उसके बाद बढ़िया से कटे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज का 1 करोड़, 25 साल बाद महज एक मामूली रकम बन जाएगा? आइए इस बात को समझते हैं, निवेश, महंगाई और टैक्स के नजरिए से. दरअसल, अगर कोई व्यक्ति हर महीने 21 हजार रुपये निवेश करे और उसे औसतन 12% सालाना रिटर्न मिले, तो 15 साल में यह रकम 1 करोड़ रुपये बन सकती है. इसे कम्पाउंडिंग (compounding) यानी चक्रवृद्धि ब्याज का चमत्कार कहा जाता है. जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, उतना बड़ा फायदा मिलेगा.

लेकिन दूसरी तरफ, महंगाई (inflation) का भी अपना जोर है. फाइनेंशियल एजुकेटर अक्षत श्रीवास्तव ने बताया है कि कैसे 1 करोड़ रुपये 25 साल में इतनी वैल्यू होल्ड नहीं करेंगे. अगर महंगाई दर औसतन 7% बनी रहती है तो 10 साल में 1 करोड़ रुपये की असली क्रयशक्ति (buying power) घटकर करीब 50 लाख रुपये रह जाएगी. 15 साल में ये घटकर 36 लाख और 20 साल में सिर्फ 25 लाख रुपये की ताकत बचेगी. यानी जो आज 1 करोड़ है, वह 25 साल बाद आपको बस एक सामान्य घर खरीदने या सीमित खर्च पूरे करने लायक लगेगा.

यही नहीं, जब आप पैसा कमाते हैं तो उस पर टैक्स भी देना पड़ता है. अगर आपकी आय टैक्स स्लैब के हिसाब से 30% पर है, तो 1 करोड़ रुपये कमाने के लिए आपको असल में 1.4 करोड़ रुपये जुटाने पड़ेंगे. टैक्स की कटौती के बाद ही आपके पास असली रकम बचती है. अब मान लीजिए, आप कहीं से 100 करोड़ की विरासत (inheritance) पाते हैं. अगर आपने समझदारी से निवेश नहीं किया, या एक मजबूत पोर्टफोलियो (portfolio) नहीं बनाया, तो यह पूरी संपत्ति एक साल में भी खत्म हो सकती है. खराब निवेश निर्णय और अति आत्मविश्वास अक्सर बड़े नुकसानों का कारण बनते हैं.

इतना ही नहीं, यदि आप निवेश के दौरान फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स पर 1% अतिरिक्त कमीशन भी देते हैं, तो इसका बड़ा असर पड़ता है. उदाहरण के लिए, 21 हजार रुपये की SIP अगर 40 साल तक 11% रिटर्न दे तो वह करीब 14.78 करोड़ बनती है. लेकिन अगर रिटर्न 12% रहे तो वही SIP 19.58 करोड़ हो जाती है. यानी सिर्फ 1% का फर्क आपके कुल पोर्टफोलियो में 32% तक की कमी ला सकता है.
Location :New Delhi,Delhihomebusinessरिटायरमेंट तक जुटाना चाहते हैं 1 करोड़, सोच रहे हैं मस्त कटेगी लाइफ? लेकिन…

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -