Last Updated:May 03, 2025, 18:11 ISTएलआईसी ने टाटा स्टील के 25 करोड़ शेयर खरीदकर अपनी हिस्सेदारी 7.85% कर ली है. टाटा स्टील का शेयर 141.01 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में शेयर की कीमत 15% गिरी है.एलआईसी को कंपनी के फंडामेंटल मजबूत नजर आ रहे हैं. हाइलाइट्सLIC ने टाटा स्टील के 25 करोड़ शेयर खरीदे.टाटा स्टील में LIC की हिस्सेदारी 7.85% हुई.टाटा स्टील का शेयर 141.01 रुपये पर बंद हुआ.नई दिल्ली. टाटा ग्रुप की कंपनी, टाटा स्टील के शेयर पर भारतीय जीवन बीमा निगम ने जमकर पैसा लगाया है. एलआईसी ने टाटा स्टील के 25 करोड़ शेयर खरीदे हैं. इस खरीदारी के बाद एलआईसी की कंपनी में 7.85 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है. टाटा स्टील ने खुद शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी है. टाटा स्टील ने बताया कि LIC ने टाटा स्टील के 2,51,266,188 करोड़ अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं. टाटा स्टील का शेयर शुक्रवार को एनएसई पर मामूली तेजी के साथ 141.01 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में इस शेयर में 8.21 फीसदी की गिरावट आई है जबकि साल 2025 में यह टाटा शेयर अब तक 3 फीसदी चढा है. वहीं, पिछले एक साल में टाटा स्टील शेयर की कीमत 15 फीसदी लुढकी है.
एलआईसी के पास इस नई खरीदारी से पहले टाटा स्टील में 5.83 फीसदी हिस्सेदारी थी. अब एलआईसी के पास टाटा स्टील के कुल शेयरों की संख्या बढ़कर 98 करोड़ से ज्यादा हो गई है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1.77 लाख करोड रुपये है. इस शेयर का 52वीक हाई 184.60 रुपये और 52-वीक लो 122.62 रुपये है. LIC की इस आक्रामक खरीदारी से यह साफ है कि बीमा कंपनी टाटा स्टील को लंबी अवधि के नजरिए से एक मजबूत निवेश विकल्प मान रही है.
डिविडेंड भी देती रही है कंपनी2024 और 2023 में टाटा स्टील ने अपने निवेशकों को 3.60 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था. वहीं साल 2022 में इसने 51 का भारी-भरकम डिविडेंड दिया था और उसी साल कंपनी ने 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा भी की थी. टाटा स्टील एक ब्लूचिप स्टॉक्स हैं, जिसका मौजूदा मार्केट कैप इस समय 1.77 लाख करोड़ रुपये है. कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 31.8% है और इसकी मौजूदा डिविडेंड यील्ड 2.55 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessटाटा की इस कंपनी पर LIC बुलिश, दिल खोलकर लगाया पैसा नाम है…
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News