16 जून काे आवेदनों की सूची एवं कक्षावार रिक्त सीटों की सूचना नोटिस बाेर्ड पर चस्पा की जाएगी। प्रवेश के लिए 17 जून को लॉटरी निकाली जाएगी। चयनित विद्यार्थियों की सूची 18 जून को स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। यह कार्रवाई पूर्ण होने के बाद 19 जून से प्रवेश कार्य शुरू किया जाएगा। प्रति छात्र सेक्शन किए निर्धारित शिक्षा निदेशक आशीष माेदी ने बताया कि कक्षा एक से 5 तक 30 विद्यार्थी प्रति सेक्शन, कक्षा 6 से 8 में 35 विद्यार्थी, कक्षा 9 से 12 में 60 विद्यार्थी प्रति सेक्शन निर्धारित होंगे। साथ ही वर्तमान में जिन अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कक्षा एक से 10 तक अंग्रेजी माध्यम संचालित है। जबकि कक्षा 11 पहली बार संचालित की जानी है। उन विद्यालयों में संकाय स्वीकृति उपरांत प्रवेश प्रक्रिया के लिए बाद में अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे। यह भी पढ़ें लो आ गई खुशखबरी… राजस्थान के 882 गांवों को मिलेगा चंबल का पानी, 16 मई को होंगे टेंडर 1 जुलाई से शुरू होगा शिक्षण इसके अलावा शिक्षा सत्र 2025-26 में कक्षा 6,7,8,10 तथा कक्षा 12 में पूर्व में अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्रवेश के उपरांत शेष रही सीटों पर ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा जिन कक्षाओं का परीक्षा परिणाम अभी तक जारी नहीं हुआ है। वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को एक बारगी उत्तीर्ण मानते हुए उन्हें आगामी कक्षा में क्रमोन्नत मानते हुए शेष सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी। परिणाम जारी होने के उपरांत वास्तविक रिक्त सीटों के क्रम में प्रवेश कार्य किया जाएगा। एक जुलाई से शिक्षण कार्य प्रारंभ होगा। यह भी पढ़ें जयपुर में शिव महापुराण कथा 7 दिन के बजाय 3 दिन में समाप्त, प्रदीप मिश्रा ने की मंच से घोषणा; जानें क्या रहा कारण?
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश को लेकर बड़ी खबर, इस दिन से लिए जाएंगे आवेदन; लॉटरी 17 जून को | mahatma gandhi english medium school admission date

- Advertisement -