Tariff War: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने गुरुवार (1 मई, 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सख्त वार्ताकार बताने के साथ ही उम्मीद जताई है कि भारत जवाबी शुल्क से बचने के लिए व्यापार समझौता करने वाले शुरुआती देशों में शामिल होगा.
इसके साथ ही वेंस ने भारत पर लंबे समय तक व्यापार में अमेरिका का फायदा उठाने का आरोप भी लगाया. वेंस ने गुरुवार को टीवी चैनल फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि सीमा शुल्क के मुद्दे पर भारत के साथ अच्छी बातचीत चल रही है.
‘प्रधानमंत्री मोदी सख्त वार्ताकार हैं’
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी एक सख्त वार्ताकार हैं, लेकिन हम उस रिश्ते को फिर से संतुलित करने जा रहे हैं. यही कारण है कि राष्ट्रपति इस समय यह सब कर रहे हैं.’ वेंस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने वाले शुरुआती देशों में से एक होगा. हमने जापान, कोरिया के साथ बात की है. हमने यूरोप में कुछ लोगों के साथ बातचीत की है और भारत में भी हमारी अच्छी बातचीत चल रही है.’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और चीन सहित कई देशों पर दो अप्रैल को व्यापक जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की थी. हालांकि, उन्होंने नौ अप्रैल को चीन और हांगकांग को छोड़कर इन शुल्कों को 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया था.
‘अभी भारतीय बाजार अमेरिकी किसानों के लिए बंद हैं’
वेंस ने भारत के संदर्भ में कहा, ‘हमारे किसान बेहतरीन उत्पाद तैयार कर रहे हैं लेकिन भारतीय बाजार अमेरिकी किसानों के लिए प्रभावी रूप से बंद हैं. यह अमेरिकी किसानों एवं उपभोक्ताओं को अनाज को उगाने के लिए विदेशी प्रतिस्पर्धियों पर अधिक निर्भर बनाता है.’ वेंस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत के साथ समझौता अमेरिकी प्रौद्योगिकी के लिए भारत के दरवाजे खोल देगा. यह भारत को अमेरिकी किसानों के लिए खोल देगा. यह अधिक अच्छे अमेरिकी रोजगार पैदा करेगा और यह उस तरह का व्यापार समझौता है जैसा राष्ट्रपति ट्रंप पसंद करते हैं.’
उन्होंने ट्रंप का बचाव करते हुए कहा कि वह व्यापार विरोधी न होकर अनुचित व्यापार के विरोधी हैं. उन्होंने कहा, ‘ट्रंप उस तरह का व्यापार नहीं चाहते हैं जहां विदेशी प्रतिस्पर्धी हमारा फायदा उठाते हैं. ईमानदारी से कहें तो, भारत ने बहुत लंबे समय तक हमारा फायदा उठाया है.’
फारूक अब्दुल्ला पहले बोले- ‘पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी’, अब लिया यूटर्न; जानें क्या कहा
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News