Last Updated:May 02, 2025, 20:23 IST2,000 Rupees Note: अगर आपके पास 2000 रुपये के नोट बचे हैं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आप देशभर के 19 आरबीआई ऑफिस में 2,000 रुपये के बैंक नोट जमा कर सकते हैं.6,266 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब भी पब्लिक के पासनई दिल्ली. 2000 रुपये के नोट को बंद हुए करीब दो साल होने को है. मई 2023 में सरकार ने 2000 रुपये के नोट को पूरी तरह से बंद कर दिया था. अगर आपके पास भी 2000 रुपये के नोट बचे हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. 2,000 रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे. इन नोटों को अभी भी खाते में जमा किया जा सकता है, हालांकि स्थानीय बैंकों में ये काम नहीं हो पाएगा.
लोग देशभर के 19 आरबीआई ऑफिस में 2,000 रुपये के बैंक नोट जमा कर सकते हैं. केंद्रीय बैंक ने पहले ही साफ किया था कि सर्कुलेशन से बाहर किए गए इन गुलाबी नोटों को 19 आरबीआई ऑफिस में जमा करा सकते है. ये 19 आरबीआई के ऑफिस अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं.
इंडिया पोस्ट के जरिए भी आरबीआई को भेज सकते हैं 2000 के नोटलोग भारत में अपने बैंक अकाउंट में जमा करने के लिए किसी भी पोस्ट ऑफिस से आरबीआई के किसी भी ऑफिस को इंडिया पोस्ट के जरिए 2,000 रुपये के बैंक नोट भेज सकते हैं.
₹2,000 के 98.24% नोट बैंकिंग सिस्टम में लौटेभारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को लेकर शुक्रवार (2 मई, 2024) को बड़ा अपडेट दिया है. आरबीआई ने कहा कि 2,000 रुपये के लगभग 98.24 फीसदी नोट बैंकिंग सिस्टमों में वापस आ गए हैं. केंद्रीय बैंक ने कहा कि सिर्फ 6,266 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब भी जनता के पास हैं. 19 मई 2023 को जब भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का ऐलान किया था, तो उस समय मार्केट में कुल 3.56 लाख करोड़ मूल्य के 2,000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे.
Location :New Delhi,Delhihomebusinessअगर अब भी आपके पास है 2000 रुपये का नोट, तो क्या करें? कहां जमा करें
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News