Last Updated:May 02, 2025, 19:05 IST
UFO News: 1000 फीट के UFO की तस्वीर सामने आने के बाद सनसनी मच गई, दावा किया गया कि 1000 फुट का विमान पृथ्वी पर आया. यह तस्वीर 2021 की है, जिसे कमर्शियल पायलेट ने ली थी. हालांकि इसके पक्ष और विरोध में सोशल मीडि…और पढ़ें
तस्वीर सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया.
हाइलाइट्स
- अमेरिका में UFO की तस्वीर से सनसनी मची.
- तस्वीर 2021 में कमर्शियल पायलट ने ली थी.
- सोशल मीडिया पर तस्वीर की प्रामाणिकता पर बहस जारी.
UFO News: हाल ही में अमेरिका में एक UFO यानी अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट की तस्वीर सामने आने से सनसनी मच गई. दावा किया जा रहा है कि दूसरे गृह से आया यह 1000 फुट का विमान पृथ्वी पर आया. यह अमेरिका के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के ऊपर पर देखा गया. तस्वीर को UFO डिस्क्लोजर एक्टिविस्ट्स द्वारा वाशिंगटन डी.सी. में आयोजित एक “साइंस, नेशनल सिक्योरिटी एंड इनोवेशन” नामक पैनल डिस्कशन के दौरान पेश किया गया. तस्वीर में देखा जा सकता है कि इस उड़न तश्तरी के आकार की दिखने वाली चीज की बड़ी सी परछाई जमीन पर नजर आ रही है.
यह यूएफओ असली था या नकली. इस बारे में कोई नहीं जानता. ना ही किसी को यह स्पष्ट तौर पर पता है कि यह दूसरे ग्रह की किसी उड़न तश्तरी की तस्वीर है भी या नहीं. हालांकि इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म जरूर हो गया है. इस तस्वीर को पूर्व पेंटागन अधिकारी और विवादित UFO शोधकर्ता लुइस “ल्यू” एलिजोंडो ने पेश किया. उन्होंने कहा कि यह तस्वीर आज की नहीं बल्कि चार साल पहले यानी 2021 की है, जिसे एक कमर्शियल पायलेट द्वारा लिया गया है. जब फ्लाइट करीब 21,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रही थी, तभी की ऊंचाई पर उड़ रहा था. तस्वीर में एक चमकीला, सिल्वर रंग का डिस्कनुमा वस्तु दिखाई दी, जिसकी परछाई जमीन पर भी नजर आई. एलिजोंडो ने कहा कि उन्होंने स्वयं यह तस्वीर नहीं ली है. लिहाजा वो खुद इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सकते.
अमेरिकी डिफेंस मिनिस्ट्री कर रही जांच!
UAP डिस्क्लोजर फंड ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि अमेरिकी रक्षा विभाग और खुफिया एजेंसियों के पास सैकड़ों ऐसी UFO तस्वीरें हैं. उनके पास कई ऐसी संवेदनशील फाइलें मौजूद हैं जो अभी भी गोपनीय हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो तस्वीर को भ्रम करार दे रहे हैं. कहा गया कि यह महज एक जमीन पर दिखने वाले खेत की तस्वीर है. पैनल में न्यूक्लियर फिजिसिस्ट एरिक डेविस ने और भी चौंकाने वाला दावा किया कि पृथ्वी पर अब तक चार तरह की एलियन प्रजातियां आ चुकी हैं—ग्रे, नॉर्डिक, रेपटीलियन और इंसेक्टॉइड. इस चर्चा ने UFO और एलियन जीवन को लेकर नई बहस को जन्म दे दिया है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News