फारूक अब्दुल्ला पहले बोले- ‘पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी’, अब लिया यूटर्न; जानें क्या कहा

Must Read

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इस समय पूरा देश एक साथ आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि सभी चाहते हैं कि आतंकवाद का खात्मा हो और जो भी पहलगाम आतंकी हमले के पीछे है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
पुराने बयान पर फारूक अब्दुल्ला का यूटर्न
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने अपने पुराने बयान पर यूटर्न लिया है, जिसमें उन्होंने पीओके को लेकर कई बातें कही थी. उन्होंने पीओके किसी के बाप का नहीं वाले बयान पर मांफी मांगी. फारूख अब्दुल्ला ने पिछले साल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के एक बयान पर कहा था कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनीं और उसके पास भी परमाणु हथियार है. अब उन्होंने इस बयान से यूटर्न ले लिया. फारुख अब्दुल्ला ने माना कि उस समय उन्होंने जो बयान दिया वो गलत था.
मैं गलत था- फारूक अब्दुल्ला
उन्होंने कहा, “मैं आज ये मानता हूं कि मैं गलत था. मैं समझता था कि हो सकता है उनको अक्ल आएगी. उस समय अलग जमाना था. पीओके भारत का हिस्सा है. मैं देखना चाहता हूं कि आप पीओके ले सकते हैं कि नहीं ले सकते हैं.” पाकिस्तान को लेकर जब-जब भी भारत ने एक्शन लेने की बात कही, तब-तब फारूक अब्दुल्ला अपने बयानों के जरिए पाकिस्तान का समर्थन करते नजर आते थे. पहलगाम हमले के बाद से उनका मन बदला सा नजर आ रहा है और वह पाकिस्तान के खिलाफ जारी केंद्र सरकार के एक्शन का समर्थन करते नजर आ रहे हैं.
पाकिस्तानी सेना को लेकर बोले फारूक अब्दुल्ला
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को विपल देश करार देते हुए कहा कि जब तक पड़ोसी देश में जनता की सरकार नहीं चुनी जाती, तब तक नई दिल्ली और इस्लामाबाद के संबंध नहीं सुधरेंगे. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंध तभी सुधरेंगे जब पाकिस्तान में जनता की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि जब तक वहां सेना रहेगी, भारत और पाकिस्तान के संबंध कभी सुधरेंगे.”

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -