Last Updated:May 02, 2025, 18:30 ISTWAVES 2025: मुंबई में आज वेव्स समिट का दूसरा दिन है. समिट के दूसरे दिन रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर-चेयरपर्सन नीता अंबानी ने शिरकत की.रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर-चेयरपर्सन हैं नीता अंबानीWAVES 2025: देश के सबसे बड़े मीडिया और एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स में से एक जियोस्टार की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने यकीन दिलाया कि जल्द ही भारतीय कला और शिल्प दुनिया के सौंदर्यशास्त्र या फैशन को आकार देने लगेगा. उन्होंने कहा कि न केवल फैशन, मेडिकल, अध्यात्म, नृत्य और भारतीय कहानियां भी विश्व मानचित्र पर अपनी जगह बना लेगीं. नीता अंबानी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हो रहे वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 में बोल रही थीं.
मुंबई में आज वेव्स समिट का दूसरा दिन है. 1 मई को जियो वर्ल्ड सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेबस समिट का उद्घाटन किया था. वेव्स समिट के दूसरे दिन रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर-चेयरपर्सन नीता अंबानी ने शिरकत की. Taking Indian Culture to the World विषय पर बोलते हुए नीता अंबानी ने उन भारतीयों की याद दिलाई जो अपनी जड़ों को बिना भूले विश्व मंचों पर भारत को गौरवान्वित कर रहे हैं. संगीत में अनुष्का शंकर और ऋषभ शर्मा, व्यंजनों में विकास खन्ना और सिनेमा में प्रियंका चोपड़ा जैसे युवा दुनिया भर में भारतीयता का संदेश फैला रहे हैं.
न्यूयॉर्क के लिंकन सेंटर में NMACC मनाएगा ‘ग्रेंड इंडियन वीकएंड’साथ ही नीता अंबानी ने न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित लिंकन सेंटर में सितंबर में होने वाले ‘ग्रेंड इंडियन वीकएंड’ की भी जानकारी शेयर की. यह वीकएंड ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ की और से मनाया जाएगा. जिसमें भारतीय कला और संस्कृति को दुनिया के सामने रखा जाएगा. नीता अंबानी ने बताया कि हम भारत की आत्मा को दुनिया के सामने रखेंगे. हमारी कलाएं, कारीगर, हमारे बुनकर, हमारे गीत और नृत्य, हमारा फैशन, हमारा स्वादिष्ट भोजन यहां सभी कुछ होगा.
पीएम मोदी को दिया दुनियाभर में भारत की आवाज को फिर से बुलंद करने का श्रेयप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए नीता अंबानी ने कहा, ”सदियों से भारत ने दुनिया को अपने बुद्धि, बल और सुंदरता से चकित किया है. पर कहीं न कहीं हमारी आवाज नरम पड़ रही थी. लेकिन अब यह फिर से मजबूत हो रही है. हम अपने प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रति बहुत आभारी हैं, जिनकी दूरदृष्टि और नेतृत्व ने विश्व मंच पर भारत की आवाज को फिर से उठाया है. योग से लेकर डिजिटल समावेशन तक, सांस्कृतिक कूटनीति से लेकर जी20 और वेव्स तक, आज भारत की भावना दुनिया को पहले से कहीं ज्यादा प्रेरित कर रही है.”
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Location :Mumbai,Maharashtrahomebusinessदुनिया के कंटेंट, फैशन और अध्यात्म पर छाने को तैयार है भारत: नीता अंबानी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News