Image Source : फाइल फोटो
जियो ने अपने सस्ते रिचार्ज प्लान से करोड़ों ग्राहकों को दी बड़ी राहत।
जियो के पास सबसे अधिक ग्राहक और सबसे अधिक प्लान्स ऑप्शन दोनों ही मौजूद हैं। देशभर में इस समय करीब 46 करोड़ से ज्यादा लोग अपने फोन में जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं। सबसे बड़ा यूजरबेस होने की वजह से ही जियो अपने ग्राहकों की जरूरत का बखूबी ध्यान रखता है। अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप हजार रुपये से कम खर्च में 11 महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं।
आपको बता दें कि रिलायंस जियो के पास अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए कई तरह के सस्ते और किफायती प्लान्स मौजूद हैं। कंपनी ने अपने अलग-अलग कैटेगरी में शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म वाले प्लान्स जोड़ रखे हैं। पिछले कुछ समय में मोबाइल यूजर्स के बीच में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की जमकर डिमांड बढ़ी है। यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए जियो ने भी लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की संख्या बढ़ा दी है। जियो के पास एक ऐसा प्लान भी जो ग्राहकों को 11 महीने के लिए रिचार्ज की टेंशन से फ्री कर देता है। जियो के इस प्लान ने एयरटेल की टेंशन बढ़ा दी है।
Jio के सस्ते प्लान से यूजर्स की हुई मौज
रिलायंस जियो के जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वह ग्राहकों को सिर्फ 80 रुपये मंथली खर्च पर 11 महीने की वैलिडिटी ऑफर करता है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत 895 रुपये है। इस प्लान में कंपनी यूजर्स को कुल 336 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है। आप पूरे 11 महीने तक इस प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। यह प्लान उन यूजर्स के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है जो कम खर्च में बार-बार रिचार्ज के झंझट से बचना चाहते हैं।
Image Source : फाइल फोटोजियो अपने कई सारे प्लान्स में ग्राहकों को लंबी वैलिडिटी ऑफर करता है।
जियो ग्राहकों को इसमें अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ हर महीने 50 फ्री एसएमएस भी ऑफर कर रहा है। इसका इस्तेमाल भी आप सभी नेटवर्क के लिए कर सकते हैं। अब बात करते हैं जियो के इस सस्ते प्लान में मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स की। अगर आपको कम इंटरनेट डेटा की जरूरत पड़ती है तो आपके लिए यह प्लान काफी फायदेमंद होने वाला है। जियो इसमें हर महीने 2GB तक हाई स्पीड डेटा ऑफर कर रहा है। आप 336 दिनों में कुल 24GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन्हें मिलेगा प्लान का फायदा
अगर आप जियो के इस धांसू प्लान के दमदार ऑफर्स जानकर इसे लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए। आपको बता दें कि यह प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं है। जियो ने अपने पोर्टफोलियो में इस प्लान को जियो फोन और जियो भारत फोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप इस प्लान को नहीं ले पाएंगे। हालांकि अगर आप महंगे रिचार्ज प्लान के खर्च से बचना चाहते हैं तो कॉलिंग के लिए जियो फोन खरीद कर इस 895 रुपये वाले प्लान का फायदा ले सकते हैं।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News