Booyah Premier League: Garena Free Fire भारत और दुनियाभर में सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले बैटल रॉयल गेम्स में से एक है. हर महीने गेम में ऐसे कई इवेंट्स होते हैं जिनमें खिलाड़ी डायमंड्स, स्किन्स, इमोट्स और Booyah पास जैसे कई इन-गेम आइटम्स हासिल कर सकते हैं. मई 2025 में फ्री फायर एक नए और धमाकेदार इवेंट के साथ वापसी कर रहा है जिसका नाम है Booyah Premier League.
क्या है Booyah Premier League?
जानकारी के मुताबिक, यह एक सीमित समय के लिए आने वाला खास इवेंट है जिसे क्रिकेट सीज़न के जश्न को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. Booyah Premier League की शुरुआत 12 मई 2025 से होगी जिसमें खिलाड़ियों को खास टास्क और मिशन पूरे करने होंगे. इस इवेंट में क्रिकेट के जुनून और गेम के ऐक्शन का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा.
क्या होंगे खास इनाम?
हालांकि डेवलपर्स ने अभी आधिकारिक इनामों की पुष्टि नहीं की है लेकिन लीक और चर्चाओं के अनुसार इस इवेंट में कई शानदार रिवॉर्ड्स मिलने की उम्मीद है. इसमें क्रिकेट-थीम वाले एक्सक्लूसिव बंडल जैसे जर्सी, हेलमेट और बैट शेप की मेली स्किन्स, हथियारों के क्रेट्स और परमानेंट गन स्किन्स, कस्टम Gloo Wall स्किन्स, लिमिटेड एडिशन इमोट्स शामिल हैं. साथ ही Booyah Premier League टोकन भी शामिल है जिन्हें शानदार रिवॉर्ड्स से एक्सचेंज किया जा सकता है.
टॉप-अप बोनस का भी फायदा
बता दें कि जो खिलाड़ी डायमंड्स खरीदते हैं उन्हें खास टॉप-अप रिवॉर्ड्स भी मिल सकते हैं जैसे क्रिकेट बैट डिज़ाइन वाला बैकपैक. इसके साथ ही, इवेंट में एक विशेष स्पिन व्हील या फेडेड व्हील चैलेंज भी शामिल हो सकता है जहां से और भी एक्सक्लूसिव आइटम्स मिल सकते हैं. अगर आप भी फ्री फायर के फैन हैं तो गेम में आने वाला ये इवेंट आपके लिए खास हो सकता है.
18 महीनों में आपकी नौकरी ले लेगा AI? Mark Zuckerberg की कोडर्स के लिए बड़ी भविष्यवाणी, जानें पूरी जानकारी
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News