मुनाफे के बाद 300 करोड़ का घाटा, बुरी तरह गिरे लोहा बनाने वाली कंपनी के शेयर

Must Read

Last Updated:May 02, 2025, 13:30 ISTJindal Steel and Power Shares: जिंदल स्टील एंड पावर ने चौथी तिमाही में 304 करोड़ के घाटे के बावजूद शेयरधारकों को 200 फीसदी का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. पिछले 5 साल में इस कंपनी के शेयरों ने 800 प्रतिशत से …और पढ़ें(प्रतीकात्मक तस्वीर)हाइलाइट्सजिंदल स्टील को तिमाही में 304 करोड़ का घाटा हुआ.शेयर 6% गिरकर 843.55 रुपये पर पहुंचे, फिर आए 900 के स्तर परकंपनी ने 200% फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया.नई दिल्ली. जिंदल स्टील के शेयरों में तिमाही नतीजों के आने के बाद भारी गिरावट देखने को मिली. इंट्राडे में स्टील कंपनी के शेयर 6% तक गिरकर 843.55 रुपये के स्तर पर आ गए. हालांकि, अब हरे निशान के साथ 900 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. दरअसल, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL) ने बुधवार को 2024-25 की मार्च तिमाही के रिजल्ट जारी किए. इसमें कंपनी ने बताया कि उसे 304 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड लॉस हुआ है, जबकि पिछले साल की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 933 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

कैसे रहे कंपनी के Q4 रिजल्ट

कंपनी के रेवेन्यू और कामकाजी मुनाफे में भी गिरावट देखने को मिली. इसके बावजूद कंपनी के बोर्ड ने 200 फीसदी के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है. 30 अप्रैल को जिंदल स्टील्स एंड पावर लिमिटेड का शेयर एनएसई पर 0.33 % और 2.95 अंकों की गिरावट के साथ 892.50 रुपए पर बंद हुआ. शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,097.00 और 52 वीक लो 723.35 रुपये है.

रिटर्न के लिहाज से इस साल अब तक जिंदल स्टील एंड पावर के शेयरों ने निराश किया है, क्योंकि रिटर्न नेगेटिव 5 फीसदी रहा है. हालांकि, पिछले 5 साल में इस कंपनी के शेयरों ने 800 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है यानी पांच साल में पैसा 8 गुना कर दिया.

क्या है कंपनी का कारोबार

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL) भारत की एक प्रमुख औद्योगिक कंपनी है. यह स्टील निर्माण, ऊर्जा उत्पादन, माइनिंग और इंफ्रा सेक्टर में सक्रिय कंपनी है. JSPL को भारत की तीसरी सबसे बड़ी निजी स्टील निर्माता कंपनी कहा जाता है. यह कंपनी स्पंज आयरन, माइल्ड स्टील स्लैब्स, स्ट्रक्चरल स्टील, आयरन ओर पेलेट्स जैसे उत्पाद बनाती है.

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर को लेकर दी गई जानकारी किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए पैसा लगाने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessमुनाफे के बाद 300 करोड़ का घाटा, बुरी तरह गिरे लोहा बनाने वाली कंपनी के शेयर

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -