Share Market Trading Tips: छोटे अंतराल की ट्रेडिंग में भारी जोखिम, निवेश करना है तो शेयर बाजार में लंबे समय के लिए उतरें

Must Read

Share Market Trading Tips: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सबसे ज्यादा मुश्किल ऐसे निवेशकों की है, जिन्होंने नई-नई ट्रेडिंग शुरू की है और जो बहुत कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं। ऐसे निवेशकों को एक्सपर्ट की राय है कि वे अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाइड रखें।By Arvind Dubey Publish Date: Fri, 02 May 2025 11:19:36 AM (IST)Updated Date: Fri, 02 May 2025 11:19:36 AM (IST)हाल के दिनों में दुनियाभर के शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। (फाइल फोटो)HighLightsअंजान टिप्स और चार्ट पर भरोसा ना करें अच्छी कंपनियों के स्टॉक पर नजर रखें हमेशा सेक्टर और प्रमोटर्स पर भी ध्यान देंअनुज गुप्ता, इंदौर (Share Market Trading Tips)। इन दिनों फिर से नया ट्रेंड देखा जा रहा है। बीते दिनों की गिरावट से घबराए जो निवेशक (Share Market Investors) जोखिम से बचने लगे थे, वे अब फिर से ट्रेडिंग के फेर में फंस रहे हैं। इन दिनों कई निवेशक कुछ घंटों या मिनटों के लिए भी खरीद-बिक्री में उतरने लगे हैं।इसमें शेयर, इंडेक्स से लेकर कमोडिटी जैसे सोना-चांदी और फ्यूचर एंड ऑप्शन शामिल हैं। कई लोग तो खुद के विवेक, तो कई लोग बाजार या इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से मिलने वाले टिप्स व सिग्नलों के दम पर इसमें मुनाफा कमाने का रास्ता ढूंढ रहे हैं। जबकि शॉर्ट टर्म की ऐसी ट्रेडिंग को कभी निवेश नहीं माना जाना चाहिए।यह सट्टेबाजी है, खो सकते हैं अपनी मूल पूजी ये पूरी तरह ट्रेडिंग या सट्टेबाजी है। ऐसे निवेश या सौदों में आप अपनी मूल पूंजी भी खो सकते हैं। निवेशकों को ऐसे सौदों से बचना चाहिए। बीते दौर में बाजार में ऐसे सौदों में घाटों का इतिहास रहा है। कई निवेशक सिर्फ इस फेर में है कि वे बीते दौर का घाटा टिप्स या ऐसे शार्ट टर्म सौदों के दम पर पूरा कर लेंगे और मुनाफे में आ जाएंगे। जबकि असलियत ये है कि ईजी मनी और शार्ट टर्म से धनवान बनने का कोई रास्ता नहीं होता। बेहतर हैं ऐसे टिप्स और चार्ट पर भरोसा ना करें। यदि निवेश करना है तो शेयर बाजार में लंबे समय के लिए उतरें। अच्छी कंपनियों के स्टाक खरीदें और हमेशा सेक्टर और प्रमोटर्स पर भी ध्यान दें। जोखिम सीमित मात्रा में ही लें। अपने पोर्टफोलियों को डायवर्सिफाइड रखें। जितनी विभिन्नता रखेंगे उतने बेहतर लाभ कमाने के अवसर होंगे। (अनुज गुप्ता इंदौर में चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।)

#Share #Market #Trading #Tips #छट #अतरल #क #टरडग #म #भर #जखम #नवश #करन #ह #त #शयर #बजर #म #लब #समय #क #लए #उतर

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -