Drink for Uric Acid : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और खराब लाइफस्टाइल की वजह से शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने की समस्या आम हो गई है. जब शरीर में यूरिक एसिड अधिक मात्रा में बनने लगता है और किडनी उसे ठीक से बाहर नहीं निकाल पाती, तो यह जोड़ों में जमा होकर गठिया का रूप ले लेती है, जिसकी वजह से सूजन और दर्द जैसी समस्या हो सकती है. ऐसे में एक प्राकृतिक और असरदार उपाय है, जिससे यूरिक एसिड को कम किया जा सकता है. इस प्राकृतिक उपाय में आप एक खास तरह के ड्रिंक का सेवन कर सकते है. आइए जानते हैं इस खास ड्रिंक के बारे में-
नींबू-अदरक-सेब का सिरका ड्रिंक ड्रिंक से कंट्रोल करें यूरिक एसिड
आवश्यक सामग्री
- गुनगुना पानी – 1 गिलास
- नींबू का रस – 1 चम्मच
- सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar) – 1 चम्मच
- अदरक का रस – आधा चम्मच
- हल्दी – 1 चुटकी
बनाने की विधि
एक गिलास गुनगुने पानी में सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं. इसे खाली पेट सुबह-सुबह पिएं. आप चाहें तो दिन में 1 बार और भोजन से 30 मिनट पहले ले सकते हैं.
कैसे करता है यह ड्रिंक काम?
नींबू का रस विटामिन C से भरपूर होता है, जो शरीर को डिटॉक्स करता है और यूरिक एसिड को घुलनशील बनाकर बाहर निकालने में मदद करता है. वहीं, सेब का सिरके में मौजूद एसीटिक एसिड शरीर के pH बैलेंस को सुधारता है और किडनी को यूरिक एसिड फिल्टर करने में मदद करता है.
इसके साथ ही अदरक में एक नैचुरल एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट है, जो जोड़ों की सूजन और दर्द को कम करता है. हल्दी का इस्तेमाल अगर आप करते हैं, तो इसमें करक्यूमिन नामक तत्व होता है, जो सूजन और दर्द में राहत दिलाने के लिए जाना जाता है.
इस ड्रिंक को पीने के फायदे
नियमित रूप से अगर आप इस ड्रिंक का सेवन करते हैं, तो इससे काफई हद तक जोड़ों की सूजन और दर्द में राहत मिल सकती है. यह शरीर को प्राकृतिक रूप से डिटॉक्स करने में प्रभावी हो सकता है. वहीं, यूरिक एसिड के स्तर को संतुलित करता है
इसके सेवन से पाचन में सुधार किया जा सकता है और वजन को घटाने में मदद मिल सकती है. यह ड्रिंक आपकी कमजोर इम्यून सिस्टम मजबूत करने में काफी हद तक असरदार है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News