Last Updated:May 01, 2025, 19:26 ISTविजय केडिया ने कहा कि खुदरा निवेशकों ने फ्यूचर एंड ऑप्शन को जुए का अड्डा बना दिया है. SEBI के अनुसार, 2022-2024 में 93% खुदरा निवेशकों ने ₹1.8 लाख करोड़ का नुकसान उठाया है. केडिया ने इसे चिंताजनक स्थिति बताया औ…और पढ़ेंविजय केडिया का गुस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स पर फूटा है.हाइलाइट्सविजय केडिया ने खुदरा निवेशकों पर फ्यूचर एंड ऑप्शन को जुआ बनाने का आरोप लगाया.SEBI: 93% खुदरा निवेशकों ने 2022-24 में ₹1.8 लाख करोड़ का नुकसान उठाया.केडिया ने F&O ट्रेडिंग को लाइसेंस आधारित करने का सुझाव दिया.नई दिल्ली. दिग्गज निवेशक ने विजय केडिया ने कहा है खुदरा निवेशकों ने बाजार को जुए का अड्डा बना दिया है. उन्होंने यह बात फ्यूचर एंड ऑप्शन में छोटे निवेशकों द्वारा खूब पैसा गंवाने के बाद कही. उन्होंने फ्यूचर एंड ऑप्शंस में खुदरा निवेशकों की बढ़ती संख्या को चिंताजनक स्थिति बताया. केडिया ने एक्स पोस्ट में ये बाते कहीं. उन्होंने लिखा कि 90 फीसदी रिटेल इन्वेस्टर एफएंडओ में पैसा गंवा रहे हैं. बकौल केडिया, घाटे को कम करने के लिए बनाया गया यह डेरिवेटिव अब एक कसीनो की तरह दिखने लगा है.
केडिया ने लिखा, “F&O यानी फ्यूचर्स और ऑप्शंस का मकसद हेजिंग (जोखिम से बचाव) था, न कि सट्टा लगाना — लेकिन रिटेल इन्वेस्टर्स इसे एक कसीनो बना चुके हैं. अब शायद ये सवाल पूछने का वक्त आ गया है: क्या इस तक पहुंच सिर्फ लॉगिन से नहीं, बल्कि लाइसेंस से मिलनी चाहिए?” उन्होंने आगे कहा, “F&O में 90% से ज्यादा रिटेल ट्रेडर्स को घाटा होता है. ये जोखिम प्रबंधन नहीं, बस जुए की एक रणनीति बनकर रह गया है. हम इसे हेज कह सकते हैं, लेकिन आंकड़े इसे एक चेतावनी बताते हैं.”
सेबी का डाटा कहता हैं कि पिछले 10 इंडिविजुअल एफएंडओ इन्वेस्टर्स में से 9 ने घाटा उठाया. भारतीय खुदरा निवेशकों ने वित्तीय वर्ष 2022 से 2024 के बीच फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) ट्रेडिंग में ₹1.8 लाख करोड़ से अधिक की भारी हानि उठाई है. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि में 93% से अधिक खुदरा निवेशकों ने नुकसान झेला, जबकि केवल 7.2% निवेशकों ने लाभ कमाया. FY24 में ही लगभग 7.3 मिलियन खुदरा निवेशकों ने औसतन ₹1.2 लाख प्रति व्यक्ति का नुकसान उठाया.
F&O was meant for hedging, not hoping — but retail’s turning the market into a casino.Maybe it’s time we ask: should access come with a license, not just a login?
Over 90% of retail traders lose money in F&O.This isn’t risk management — it’s just gambling, masked as strategy.…
— Vijay Kedia (@VijayKedia1) May 1, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News