Last Updated:May 01, 2025, 19:15 ISTमुराटा मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयरों में 25 साल की सबसे बड़ी गिरावट आई है. यह कंपनी दुनिया की बड़ी कंपनियों जैसे Apple, Samsung, Nvidia और Sony की गेम कंसोल्स में इस्तेमाल होने वाले जरूरी इलेक्ट्रॉनिक पुर्जे …और पढ़ेंमुराटा मैन्युफैक्चरिंग में बड़ी गिरावटनई दिल्ली. मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी ऐपल है, जो आईफोन (Apple iPhone) बनाती है. वहीं, आईफोन के लिए पुर्जे बनाने वाली जापान की प्रमुख कंपनी मुराटा मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (Murata Manufacturing Co.) के शेयरों में 25 साल की सबसे बड़ी गिरावट आई है. पिछली बार इतनी बड़ी गिरावट साल 2000 में देखी गई थी.
कंपनी के शेयर गुरुवार (1 मई) को 18 फीसदी तक गिर गए. यह पिछले 25 साल में शेयर का सबसे बड़ा सिंगल-डे गिरावट है. इस गिरावट की वजह यह है कि कंपनी ने पहले से ही कम मुनाफे की चेतावनी दी थी और बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ का असर अभी पूरी तरह शेयरों की कीमत में नहीं जुड़ा है.
MLCC बनाती है कंपनीमुराटा एक जापानी कंपनी है जो मल्टीलेयर सिरेमिक कैपेसिटर (MLCC) बनाती है, जो मोबाइल और कारों में इस्तेमाल होते हैं. कंपनी ने बताया कि मार्च 2026 तक खत्म होने वाले वित्तीय वर्ष में उसका मुनाफा 24 फीसदी तक घट सकता है. कंपनी ने इस गिरावट का कारण कारों और स्मार्टफोन कंपोनेंट्स की मांग में कमी और डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को बताया. एक मजबूत येन ने भी पूर्वानुमान पर असर डाला है.
आगे कमाई में और गिरावट की चेतावनीकंपनी ने आगे कमाई में और गिरावट की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि उनके अनुमान में अभी अमेरिकी टैरिफ का पूरा असर शामिल नहीं किया गया है. कंपनी के प्रेसिडेंट नोरियो नकाजिमा ने बताया, “अगर मांग हमारी उम्मीद से 1 फीसदी भी कम रही, तो हमारी बिक्री में लगभग 5 अरब येन की कमी हो सकती है.”
मुराटा के शेयर 5 साल के लो परटोक्यो में मुराटा के शेयर 5 साल के लो पर आ गए हैं. यह कंपनी दुनिया की बड़ी कंपनियों जैसे Apple, Samsung, Nvidia और Sony की गेम कंसोल्स में इस्तेमाल होने वाले जरूरी इलेक्ट्रॉनिक पुर्जे बनाती है, इसलिए इसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की डिमांड का एक इंडीकेटर माना जाता है. जापान बेस्ड इक्विटी रिसर्च हाउस पेल्हम स्मिथर्स एसोसिएट्स के पेल्हम स्मिथर्स ने कहा कि यह साल अनुमानों से काफी बुरा हो सकता है.
Location :New Delhi,DelhihomebusinessiPhone के पार्ट बनाने वाली कंपनी के शेयरों में भयंकर गिरावट, 25 साल में नहीं द
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News