जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसी क्रम में राजस्थान के उदयपुर शहर में पुलिस ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। शहर के संवेदनशील माने जाने वाले घंटाघर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वहां काम कर रहे बंगाली कारीगरों के दस्तावेजों की जांच शुरू की है।
गुरुवार को घंटाघर थाना पुलिस के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक थानों की संयुक्त टीमों ने इलाके मे दबिश दी। इस दौरान करीब 35 से ज्यादा कारीगरों को दस्तावेज सत्यापन के लिए थाने लाया गया।
यह भी पढ़ें: क्या ‘कोचिंग कैपिटल ऑफ इंडिया’ नीट 2025 में दिखा पाएगा अपना जादू, अब तक के आंकड़े शानदार रहे
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को इनपुट मिला था कि पश्चिम बंगाल से आए कुछ कारीगरों की आड़ में बांग्लादेशी नागरिक भी अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं। इन्हीं संभावित घुसपैठियों की पहचान करने के लिए यह वेरिफिकेशन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने सभी व्यक्तियों से उनके पहचान पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की है।
यह भी पढ़ें: रोहिंग्याओं पर कार्रवाई की मांग, पाक जायरीनों के प्रवेश पर रोक को लेकर भाजपा ने ज्ञापन सौंपा
घंटाघर थाना पुलिस के अनुसार, इस तरह का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अभियान आगे भी जारी रहेगा और शहर के अन्य इलाकों में भी ऐसे अभियान चलाए जाएंगे। पुलिस का मानना है कि सोने-चांदी की दुकानों में काम करने वाले बाहरी कारीगरों की संख्या अधिक होने के कारण यह ज़रूरी है कि उनकी पहचान पुख्ता की जाए। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस आम जनता से भी सहयोग की अपील कर रही है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News