Bikaner News: पुलिस से भागकर महाराष्ट्र पहुंचे करोड़ों की लूट के आरोपी, लोकेशन ट्रेस कर धर दबोचा

Must Read

शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में 2 अप्रैल को हुई 1 करोड़ 45 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में डीएसटी और बीछवाल थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो मुख्य आरोपियों चांद सिंह और अंशुल सिंह उर्फ मोंटी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से बड़ी राशि भी बरामद की गई है।

Trending Videos

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जयपुर, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और गुजरात होते हुए महाराष्ट्र के पालघर पहुंच गए थे। पुलिस को गुमराह करने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रखी थी लेकिन तकनीकी निगरानी और साइबर सेल की मदद से दोनों की लोकेशन ट्रेस करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: आरपीएससी की जुलाई में होने वाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन संशोधन का मौका, 7 मई तक कर सकेंगे सुधार

पुलिस टीम ने पालघर के क्रिस्टल पार्क इलाके में घंटों निगरानी के बाद एक बिल्डिंग के लगभग 50 फ्लैटों में पूछताछ की। इसी दौरान पता चला कि राजस्थान से दो युवक हाल ही में वहां आए हैं। इसके बाद टीम ने एक फ्लैट पर दबिश दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि दोनों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। बीकानेर सिटी के एएसपी सौरभ तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगातार इस मामले की पड़ताल में जुटी हुई थी। आरोपियों की लगातार लोकेशन बदलने और शातिराना हरकतों के चलते उन्हें पकड़ना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया था।

आरोपियों की गिरफ्तारी में प्रशिक्षु आईपीएस विशाल जांगिड़, बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह, एएसआई दीपक यादव, कांस्टेबल दिलीप सिंह, देवेंद्र, श्रीराम और सूर्य प्रकाश की अहम भूमिका रही।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -