1/5यह कैसा उत्साह….अक्षय तृतीया के अवसर पर बीकानेर शहर में जमकर पतंगबाजी हुई, पर दूसरी तरफ रेलवे ट्रेक के ऊपर कुछ युवक उत्साह में पतंग लूटते हुए नजर आए जहां हर थोड़ी देर में रेल गुजरती है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। फोटो नौशाद अली2/5बीकानेर में अक्षय तृतीया पर घर की छत पर परिवार सहित पतंग बाजी करते लोग हर घर की छत से पतंगबाजी का दौर चलता रहा। डीजे, टेप, स्पीकर पर पारंपरिक गीत और बोई काट्या की गूंज रही। बच्चों से बजुर्गो तक व महिलाओं ने उत्साह के साथ पतंगबाजी की।फोटो- नौशाद अली3/5बीकानेर अक्षय तृतीया के दिन बुधवार को बीकानेर शहर के लोग दिनभर छतों पर रहेसड़कें सूनी फोटो नौशाद अली4/5तेज धूप और गर्मी के बावजूद लोग दिनभर पतंगबाजी का आनंद लेते दिखे। दोपहर 1 बजे तक 6 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रतार से चली हवाओं ने पतंगों को आसमान में चढ़ाई करने में साथ दिया। बाद में हवा धीमी होने पर जोश कुछ ठंडा पड़ा, लेकिन शाम 4 बजे के बाद फिर आसमान पतंगों से अट गया। बीकानेर नगर की स्थापना आखाबीज को हुई थी। संस्थापक राव बीकाजी ने चंदा उड़ाकर शहर की नींव रखी थी। तभी से परपरा चली आ रही है। यहां दो दिन पतंगबाजी परवान पर रहती है। बॉय काट्यो के गूंज के बीच छतों पर लगे स्पीकरों में बीकानेर स्थापना और आखातीज से जुड़े गीत गूंजते रहे। फोटो नौशाद अली`5/5अक्षय तृतीया के अवसर पर बीकानेर शहर में जमकर पतंगबाजी हुई। शहरवासी शाम होते ही अपने घर की छतों पर चढ़कर पतंगबाजी करते हुए नजर आए। युवक अपनी अपनी छतों पर चढ़कर पतंग लूटना, उड़ाना और मस्ती करते नजर आए। महिलाओं ने भी खूब भागीदारी निभाई पक्षी होते रहे परेशान फोटो नौशाद अलीHindi News / Photo Gallery / Bikaner / अक्षय तृतीया के अवसर पर बीकानेर शहर में जमकर पतंगबाजी हुई।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
अक्षय तृतीया के अवसर पर बीकानेर शहर में जमकर पतंगबाजी हुई। | Patrika News

- Advertisement -