Internet और WiFi के बिना मोबाइल पर चलेगा Live TV, सस्ते फोन में मिलेगी D2M की सुविधा

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
सस्ते फीचर फोन में भी मिलेगी ओटीटी स्ट्रीमिंग की सुविधा।

आज के समय में एंटरटेनमेंट के लिए मोबाइल और स्मार्टफोन एक बड़ा माध्यम बन चुके हैं। चाहे मूवीज देखना, वेब सीरीज देखना हो, न्यूज चैनल्स देखना हो या फिर लाइव क्रिकेट मैच देखना हो सब कुछ एक सिंगल क्लिक में संभव है। लेकिन इन सभी सुविधाओं के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है। बिना इंटरनेट के आप कुछ भी नहीं कर सकते। लेकिन अब जल्द ही आपकी टेंशन खत्म होने वाली है। अब आप D2M यानी Direct to Mobile के जरिए बिना इंटरनेट के मोबाइल पर लाइव टीवी देख सकेंगे। 

दरअसल हाल ही में स्मार्टफोन मेकर कंपनी Lava और HMD की तरफ से एक फीचर फोन को लॉन्च करने का ऐलान किया गया था। खास बात यह है कि कंपनियों के ये फीचर फोन Direct to Mobile सर्विस फीचर के साथ लॉन्च होंगे। दोनों ही कंपनियों ने सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सुविधा के लिए हाल ही में एक सर्विस प्रवाइडर्स के साथ साझेदारी की है। आइए आपको डिटेल जानकारी देते हैं। 

Jio World Centre में आज होगा इवेंट

आपको बता दें कि मुंबई के  Jio World Centre में 1 मई 2025 यानी आज World Audio Visual & Entertainment Summit (WAVES) 2025 आयोजित होने जा रहा है। इस इवेंट में लावा और HMD दोनों ही कंपनियां अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए Direct to Mobile फीचर वाले कीपैड फोन लॉन्च करने वाली हैं। इन फोन्स की खास बात यह होगी कि कम कीमत वाले फोन में भी लाइव टीवी और OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा। 

आपको बता दें कि D2M टेक्नोलॉजी को IIT Kanpur ने साल 2022 में डेवलप किया था। इस उपलब्धि के बाद तेजस नेटवर्क ने आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर इस टेक्नोलॉजी को फाइनल टच दिया था। ट्रायल के तौर पर देश के कुछ हिस्सों में इस सर्विस को शुरू भी किया गया गया था। अगर आपको नहीं मालूम तो बता दें कि D2M टेक्नोलॉजी FM radio और direct-to-home (DTH) वाली तकनीक पर ही आधारित है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -