आगरा: अक्षय तृतीया पर आगरा के सर्राफा बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली है. जहां सोने-चांदी की बढ़ी हुई कीमतों के बावजूद ग्राहकों का उत्साह कम नहीं हुआ है. ज्वैलर्स ने नई डिजाइनों और आकर्षक ऑफर्स के साथ बाजार को सजाया है. आगरा के ज्वैलर्स का मानना है कि इस बार अक्षय तृतीया पर 100 से 150 करोड़ रुपये तक का कारोबार हो सकता है.
सोना खरीदना होता है शुभ
इस शुभ मौके पर खरीदारों की भीड़ सुबह से ही ज्वैलरी शोरूम में उमड़ पड़ी है. खास बात यह रही कि इस बार ग्राहकों का झुकाव चांदी और डायमंड ज्वैलरी की ओर भी देखने को मिला. बाजार में एंटीक फ्यूजन ज्वैलरी, डायमंड सेट्स से लेकर हल्की चांदी की ज्वैलरी तक की बड़ी रेंज उपलब्ध रही. सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी के बीच भी ‘ऑफर्स के बाजार’ पूरी तरह तैयार नजर आए.
अक्षय तृतीया से एक दिन पहले यानी मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 1050 रुपये की बढ़त के साथ 99,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. जबकि सोमवार को यह 98400 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहींं, चांदी 3500 रुपये महंगी होकर 1,02,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई.
चांदी की नई रेंज से आकर्षित हुए ग्राहक
तनिष्क ज्वेलर्स के मालिक अनुराग बंसल ने बताया कि सोने की महंगाई के चलते लोग अब चांदी की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. इस साल उनकी कंपनी ने ‘हल्का’ नाम से एक नई चांदी की ज्वैलरी रेंज लॉन्च की है, जिसमें कानों के टॉप्स से लेकर एंटीक ज्वैलरी और यहां तक कि एक लाख रुपये से अधिक कीमत वाला चांदी का पर्स भी शामिल है.
अनुराग बंसल के अनुसार ग्राहकों को लाइटवेट गोल्ड ज्वैलरी ज्यादा पसंद आ रही है. शादी-ब्याह का सीजन चलने के कारण सबसे ज्यादा मांग शादी की ज्वैलरी की है. इस बार कारोबार में 70-80 प्रतिशत तक की ग्रोथ देखने को मिल रही है. पिछली साल के कारोबार का रिकॉर्ड भी इस साल टूटता नजर आ रहा है.
सोना जब खरीदो तब सस्ता
उन्होंने कहा कि सोना जब भी खरीदा जाए, वह सस्ता ही होता है. रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान सोने की कीमतों में गिरावट की अफवाह ने ग्राहकों को भ्रमित किया था, लेकिन बाद में सोने ने अपनी गति फिर से पकड़ ली. सोना कभी भी 40 फीसदी तक नहीं गिर सकता. जो लोग सोने में इन्वेस्ट कर रहे हैं. उनके लिए आने वाला समय और अच्छा होने वाला है. कुल मिलाकर इस बार अक्षय तृतीया पर आगरा का बाजार न सिर्फ चमका, बल्कि रिकॉर्ड तोड़ बिक्री के भी संकेत दे गया.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News