US Expert On India Action On Pakistan: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गुस्से का महौल है. ऐसे में सरकार के ऊपर भी पड़ोसी देश के खिलाफ एक्शन लेने के प्रेशर है. जिस तरह से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कदम उठाए हैं, उससे लगता नहीं है कि बात यहीं रुकेगी.
भारत में जो लोग पहले पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री अटैक का विरोध करते रहे, वो भी अब इस तरह की कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और यही अंतिम विकल्प मान रहे हैं. यहां तक कि विपक्ष के ज्यादातर दल, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है वो भी कह रहे हैं कि इस बार पाकिस्तान को सबक सिखाना बहुत जरूरी है. ऐसे में कयासों का बाजार गर्म है कि भारत आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर मिलिट्री कार्रवाई कब करेगा?
क्या कहते हैं अमेरिकी एक्सपर्ट?
ये मामला इतना गर्म है कि इसकी गर्माहट दुनिया में महसूस की जा रही है. विश्व की नजरें भी भारत की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारत ऐसी प्रतिक्रिया कर सकता है, जो एक मिसाल साबित होगी. साउथ एशियन एनालिस्ट अमेरिकी एक्सपर्ट माइकल कुलेगमेन ने भी पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत की संभावित प्रतिक्रिया को लेकर अपनी राय व्यक्त की है. कुलेगमेन साउथ एशिया की जियो-पॉलिटिक्स पर गहरी नजर रखते हैं और अच्छी पकड़ भी रखते हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने उन विकल्पों के बारे में बताया, जिसे भारत अपने दुश्मन पाकिस्तान के खिलाफ आजमा सकता है. अमेरिकी एक्सपर्ट ने कहा, “भारत के मिलिट्री अटैक के बारे में बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है. वास्तव में पाकिस्तान को टारगेट बनाने के की संभावित प्रतिक्रियाओं की एक सीरीज के बारे में भारत विचार कर रहा है, इसमें कुछ तो दूसरों की तुलना में ज्यादा दृश्यमान होने का इरादा रखते हैं. गुप्त कार्रवाइयों पर भी चर्चा होने की संभावना है.”
Lots of talk on what an Indian military strike may look like. In reality, India is likely considering a range of possible responses targeting Pakistan, with some (for political reasons) intended to be more visible than others. Covert actions are likely under discussion, too.
— Michael Kugelman (@MichaelKugelman) April 29, 2025
भारत के पास क्या हैं विकल्प?
कुलेगमेन आगे कहते हैं, “डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू में भारत को एकतरफा समर्थन देने की बात कही थी लेकिन फिलहाल ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन भारत-पाकिस्तान को संकट से उबारने में मदद करने की बात कर रहा है. मार्को रुबियो (अमेरिका के विदेश मंत्री) दोनों से ही बात करने वाले हैं. अमेरिका का ये रुख चीन, तुर्की और रूस से मैच होता है.”
उन्होंने कहा, “संभावना है कि भारत पाकिस्तान पर वैश्विक दवाब बनाने के कई तरह के उपायों पर वियार करेगा, उनमें FATF पर प्रेशर डालना भी शामिल है (पाकिस्तान अब इसकी ग्रे लिस्ट में नहीं है). पाकिस्तान को अलग-थलग करने की कोशिश करने की संभावना है लेकिन चीन के साथ-साथ कई और फैक्टर ऐसा होने से रोकेंगे.”
अमेरिकी एक्सपर्ट ने अन्य विकल्प के बारे में आगे कहा, “इस बात की संभावना सबसे ज्यादा है कि भारत कोई सैन्य प्रतिक्रिया दे. अगर ऐसा होता होता है तो पाकिस्तान भी प्रतिक्रिया देगा. उसके बाद क्या होगा, इसका किसी को नहीं पता. ये शुरुआती कार्रवाइयों पर निर्भर करता है. कोई भी पक्ष पूरा युद्ध नहीं चाहता. 2016 और 2019 के सैन्य संकट के सीमित दायरे थे.”
वो आगे कहते हैं, “भारत में ये धारणा है कि अतीत में इसे ठीक नहीं किया गया. इस बार इसे हमेशा के लिए ठीक करने की जरूरत है. अगर ऐसा होता है तो इससे जोखिम बढ़ेगा. ये इलाके में बेहद ही अनिश्चित पल है.”
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक और एक्शन! अब एयर स्पेस पर लगाई रोक, नहीं उड़ पाएगी कोई भी फ्लाइट
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS