कनाडा में बसने की इच्छा रखने वाले भारतीयों के लिए खुशी की खबर है. कनाडा में नए एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ के नतीजों की घोषणा की गई है, जिसमें 421 विदेशी नागरिकों के लिए एक्सप्रेस एंट्री आमंत्रण जारी किए गए. इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप कनाडा ने 28 अप्रैल, 2025 को नए एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ के नतीजों की घोषणा की थी.
प्रांतीय नामांकित कार्यक्रम (PNP) के तहत नतीजों की घोषणा की गई, जिसमें 421 विदेशी नागरिकों को एक्सप्रेस एंट्री आमंत्रण जारी किए गए. इसका मतलब है कि आवेदन करने के लिए आवश्यक न्यूनतम रैंक 421 या उससे ऊपर होगी. इसमें सबसे कम रैंक वाले उम्मीदवार को 727 का सीआरएस स्कोर प्राप्त हुआ. अगर एक से ज्यादा उम्मीदवारों को सबसे कम स्कोर प्राप्त होता है तो कट-ऑफ उम्मीदवारों की ओर से सब्मिट की गई एक्सप्रेस एंट्री प्रोफाइल की तारीख और समय पर आधारित होगी.
प्रांतीय नामांकित कार्यक्रम के तहत पिछला ड्रॉ 14 अप्रैल, 2025 को आयिजत किया गया था, जिसमें पहले स्थान पर रहने वाले पात्र विदेशी नागरिकों को 825 एक्सप्रेस एंट्री आमंत्रण जारी किए गए थे, जिसमें सबसे कम रैंक वाले उम्मीदवार का सीआरएस 764 था. कनेडियन फेडरल एडमिनिस्ट्रेशन हर एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ को आवेदक की उम्र, एजुकेशनल बैकग्राउंट, रोजगार इतिहास और भाषाओं की दक्षता के अनुसार व्यापक रूप से क्रमबद्ध करने के लिए कॉम्प्रेहेंसिव रैंकिंग सिस्टम (CRS) का इस्तेमाल करता है.
कनाडा में स्थाई निवास के इच्छुक नागरिक प्रांतीय नामांकित कार्यक्रम के जरिए आवेदन कर सकते हैं. ये कार्यक्रम उन्हें एक निश्चित प्रांत या क्षेत्र में रहने और काम करने की अनुमति देता है. स्थाई निवास वह व्यक्ति होता है, जिसे कनाडा में पीआर (Permanent Residence) का दर्जा दिया गया है, लेकिन वह कनाडा का नागरिक नहीं होता है. कनाडा में अलग-अलग पीएनपी योजना हैं, जो प्रांतों और टेरेटरीज को अप्रवासियों को परमानेंट रेजीडेंस के तौर पर चुनने की अनुमति देती हैं.
पीएनपी किसी प्रांत में उम्मीदवारों का चयन इन आधार पर करता है कि क्या उनके पास वहां नौकरी का ऑफर है या वहां वह पहले काम कर चुके हैं या पढ़ाई की है या प्रांत में व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक संसाधन हैं. पीएनपी विशेष प्रांत या किसी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था बढ़ाने और कनाडा में बसने के लिए आवश्यक योग्यता, शिक्षा और रोजगार बैकग्राउंड रखने वालों के लिए बनाया गया है. हर प्रांत और टेरेटरी की छात्रों, व्यापरियों, स्किल्ड एंप्लोइज या वर्कर्स के लिए अपनी-अपनी खास इमिग्रेशन स्कीम हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News