फोन का वो कौन सा मोड है, जिस पर 1 दिन की बजाय 2 दिन चलती है बैटरी, चुपके से जान लीजिए सीक्रेट

Must Read

Last Updated:April 30, 2025, 15:26 ISTक्या आप जानते हैं कि आपके फोन में एक ऐसा मोड है, जिससे बैटरी 1 दिन की बजाय 2 दिन तक चल सकती है? जी हां, ये संभव है. आइये आपको वो ट्र‍िक बताते हैं. फोन की बैटरी लाइफ कैसे सुधारें हाइलाइट्सबैटरी सेवर मोड से फोन की बैटरी 2 दिन तक चल सकती है.बैटरी सेवर मोड ऑन करने से फंक्शन्स लिमिटेड हो जाते हैं.फोन को 80% से ज्यादा चार्ज नहीं करना चाहिए.How To Improve Battery Life: अगर आपके फोन की बैटरी बार-बार ड्रेन हो जाती है, तो इस परेशानी से जूझने वाले आप अकेले नहीं हैं. बहुत से स्‍मार्टफोन यूजर्स इसकी श‍िकायत करते हैं. बहुत से लोग बैटरी में आ रही परेशानी के कारण अपना फोन चेंज कर देते हैं. लेकि‍न आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है. स‍िर्फ बैटरी हेल्‍थ के कारण आपको नए हैंडसेट पर खर्च करने की जरूरत नहीं है. बल्‍क‍ि छोटे मोटे सेट‍िंग से ही आपके फोन की बैटरी को सुधारा जा सकता है.

हम यहां आपको कुछ ऐसे ट‍िप्‍स एंड ट्र‍िक्‍स बता रहे हैं, ज‍िसकी मदद से आप अपने फोन की बैटरी को लंबे समय तक चला सकते हैं. दरअसल फोन में एक ऐसा मोड आता है, ज‍िस पर फोन को डालकर आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को लंबा कर सकते हैं. यहां जान‍िये, वो मोड कौन सा है:

बैटरी लाइफ ज्‍यादा चलाने के ल‍िए कौन सा मोड क्या आप जानते हैं कि आपके फोन में एक ऐसा मोड है, जिससे बैटरी 1 दिन की बजाय 2 दिन तक चल सकती है? जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘बैटरी सेवर मोड’ की. बैटरी सेवर मोड को ऑन करने से फोन की बैटरी लाइफ बढ़ जाती है. इस मोड में फोन की कुछ फंक्शन्स और ऐप्स लिमिटेड हो जाते हैं, जिससे बैटरी की खपत कम होती है.

बैटरी सेवर मोड को ऑन करने के लिए, सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं. वहां ‘बैटरी’ या ‘पावर’ ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आपको ‘बैटरी सेवर’ का ऑप्शन दिखेगा, उसे ऑन कर दें. इस मोड को ऑन करने के बाद, आपका फोन कुछ फंक्शन्स को लिमिट कर देगा, जैसे कि बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करना, स्क्रीन ब्राइटनेस को कम करना और कुछ नोटिफिकेशन्स को रोकना. इससे बैटरी की खपत कम हो जाती है और फोन की बैटरी 2 दिन तक चल सकती है.

तो अब जब भी आपको लगे कि फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है, तो बैटरी सेवर मोड को ऑन कर लें और बैटरी की लाइफ को बढ़ाएं.

चार्जिंग को ऑप्टिमाइज करें:HONOR PH के अनुसार, अपने फोन को 100% तक चार्ज करने या लंबे समय तक प्लग में लगे रहने से बचना चाहि‍ए. फोन को 80 फीसदी से ज्‍यादा चार्ज नहीं करना चाह‍िए. इसके अलावा चार्जिंग के दौरान केस को भी हटा दें. ऐसा करने से चार्जिंग के दौरान फोन की गर्मी निकल जाती है. इससे चार्जिंग की दक्षता बढ़ सकती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 30, 2025, 15:26 ISThometechफोन का वो कौन सा मोड है, जिस पर 2 दिन चलती है बैटरी, चुपके से जान लें सीक्रेट

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -