भारत-पाकिस्तान के बवाल में अमेरिका की एंट्री, कहा – ‘पूरी दुनिया देख रही है’

Must Read

Pahalgam Terror Attack : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान खौफ में है. वह भारत के अगले कदम को लेकर डर रहा है. अब भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका की एंट्री हुई है. अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान दोनों से बात की है और उसका कहना है कि मसले को बातचीत के साथ हल करना चाहिए. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है.

अमेरिका, पाकिस्तान और भारत दोनों देशों के संपर्क में है. इसको लेकर अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, “अमेरिका दोनों देशों के संपर्क में है. अमेरिकी विदेश मंत्री ने मुझे इस बारे में एक नोट भी दिया है. इसलिए हम कश्मीर की स्थिति के विषय में भारत और पाकिस्तान से संपर्क कर रहे हैं.”

अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान से की बात 

अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान को स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए कहा है. अमेरिकी विदेश मंत्री को उम्मीद है कि वे जल्द ही भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों से बात करेंगे. वे अन्य राष्ट्रीय नेताओं और विदेश मंत्रियों को इस मुद्दे पर देशों से संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.  

पूरी दुनिया की भारत-पाकिस्तान पर नजर 

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने आगे कहा, “अमेरिकी विदेश मंत्री दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से बात करेंगे. हम उस क्षेत्र में होने वाले घटनाक्रमों पर भी नजर रख रहे हैं और जैसा कि आप जानते हैं, हम भारत और पाकिस्तान की सरकारों के साथ कई स्तरों पर संपर्क में हैं. हम निश्चित रूप से सभी पक्षों को जानकर एक सही समाधान के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. दुनिया इस पर नजर रख रही है”

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -