अपने बचपन के कोच से मिलते ही विराट कोहली ने किया कुछ ऐसा, दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हुआ-OxBig News Network

Must Read

Virat kohli with his childhood coach Rajkumar Sharma: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस बार शानदार नजर आ रही है, टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को दिल्ली में हराकर अंक तालिका में नंबर 1 का स्थान हासिल कर लिया है. इस शानदार जीत के बाद विराट कोहली अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से ग्राउंड पर मिले, जिसका दिल छू लेने वाला वीडियो आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया.

आरसीबी द्वारा शेयर इस वीडियो में नजर आया कि विराट कोहली अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के पास जाते हैं और सबसे पहले उनके पैर छूते हैं. दोनों के बीच हंसी मजाक होता है. पहले भी दोनों जब कभी मिलते हुए नजर आए तो कोहली सम्मान में सबसे पहले उनके पैर ही छूते हुए दिखे हैं.

रविवार को खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने 47 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 51 रन बनाए थे. 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के 3 विकेट 26 रन पर गिर गए थे, तब दबाव में कोहली ने क्रुणाल पांड्या के साथ  मिलकर 119 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब लेकर गए थे.

लगातार तीसरी बार है जब विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया है. IPL 2016 के बाद पहली बार हुआ है जब विराट कोहली ने लगातार तीन अर्धशतक जड़े हैं. विराट कोहली अभी ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 10 मैचों में 443 रन बनाए हैं. पहले नंबर पर गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी अंक तालिका में 14 अंकों के साथ पहले नंबर पर है. टीम ने 10 में से 7 मैच जीते हैं. आरसीबी का अब अगला मैच 3 मई को अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है.

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -