अगर आप केदारनाथ या सोमनाथ की तीर्थ यात्रा की तैयारी कर रहे हैं, तो एक बार रुकिए और सतर्क हो जाइए. अब साइबर ठगों ने भोले-भाले श्रद्धालुओं को ठगने के लिए नया जाल बुनना शुरू कर दिया है. ये ठग नकली वेबसाइट और झूठे विज्ञापन के जरिए तीर्थ यात्रियों से पैसे ऐंठने की फिराक में हैं.
सरकारी एजेंसी CyberDost I4C ने हाल ही में अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर इस धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कई फर्जी वेबसाइटें खुद को आधिकारिक साइट बताकर श्रद्धालुओं को भ्रमित कर रही हैं. खासकर वे लोग जो पहली बार यात्रा पर जा रहे हैं, आसानी से इनके झांसे में आ सकते हैं.
कैसे करते हैं ठगी?
ये फेक वेबसाइट्स बिलकुल असली साइट्स जैसी हैं. नाम और डिजाइन भी लगभग वैसे ही होते हैं. ये आपको केदारनाथ हेलिकॉप्टर बुकिंग या सोमनाथ यात्रा के नाम पर टूर पैकेज का लालच देती हैं. जब आप पेमेंट करते हैं तो न तो यात्रा होती है, न ही पैसे वापस मिलते हैं.
कैसे पहचानें फर्जी वेबसाइट को?
URL ध्यान से देखें: असली वेबसाइट के नाम की स्पेलिंग से थोड़ा-सा फर्क होता है. जैसे ‘kedarnathhelipad.,in’ को बदलकर ‘kedarnathheIipad.in’ कर दिया जाता है (यहां ‘l’ की जगह ‘I’ है).
डोमेन नाम जांचें: असली वेबसाइट्स आमतौर पर .gov.in, .org या .com जैसी भरोसेमंद डोमेन का इस्तेमाल करती हैं. अगर आपको .xyz, .top या .info जैसी अजीब एक्सटेंशन दिखे, तो सतर्क हो जाएं.
HTTPS जरूर देखें: वेबसाइट एड्रेस में ” जरूर हो, लेकिन सिर्फ इसी से निश्चिंत न हों, क्योंकि अब ठग भी इसका इस्तेमाल करने लगे हैं.
विज्ञापनों से सावधान रहें: सोशल मीडिया या गूगल पर दिख रहे आकर्षक पैकेज वाले विज्ञापन से सीधे बुकिंग न करें। पहले वेबसाइट की असलियत जांच लें.
कहां से करें असली बुकिंग?
CyberDost ने केदारनाथ और सोमनाथ यात्रा के लिए कुछ आधिकारिक वेबसाइट्स भी शेयर की हैं:
– केदारनाथ हेलिकॉप्टर बुकिंग: [ – सोमनाथ यात्रा जानकारी: [
सावधानी ही सुरक्षा हैअगर आप या आपके जानने वाले तीर्थ यात्रा की तैयारी कर रहे हैं, तो उन्हें इस तरह की धोखाधड़ी के बारे में जरूर बताएं. आधिकारिक वेबसाइट से ही बुकिंग करें और कभी भी अपनी बैंक डिटेल्स किसी अनजानी वेबसाइट पर दर्ज न करें. याद रखें, थोड़ी सी सतर्कता आपको हजारों रुपये के नुकसान से बचा सकती है.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News