अब Emojis नहीं, Stickers की चलेगी! WhatsApp का धमाकेदार अपडेट बदल देगा चैटिंग का अंदाज

Must Read

हाल ही में विश्व का सबसे बड़ा मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपना एक बेहद दिलचस्प अपडेट जारी किया है. इस अपडेट में एक नया फीचर शामिल है जो आपके चैट करने के तरीके को पूरी तरह बदल सकता है और वह अपटडे है ‘स्टिकर रिएक्शन’. 
अब तक जब हमें किसी मैसेज पर अपनी प्रतिक्रिया देनी होती थी, तो हम इमोजी का सहारा लेते थे. जैसे हंसने वाला चेहरा, दिल या अंगूठा ऊपर, लेकिन अब WhatsApp ने इसमें और रंग भरते हुए स्टिकर रिएक्शन का नया फीचर जोड़ दिया है. अब आप एक से बढ़कर एक स्टिकर के जरिए अपनी भावनाएं जाहिर कर सकते हैं वो भी एक टैप में.
इस अपडेट में कई और शानदार चीजें भी शामिल हैं. सबसे मजेदार फीचर है सेल्फी से स्टिकर बनाना. जी हां, अब आप अपनी सेल्फी लेकर उसे स्टिकर में बदल सकते हैं. सिर्फ कैमरा खोलिए, फोटो लीजिए और WhatsApp उसे अपने-आप एक स्टिकर में बदल देगा. आप चाहें तो उसे दोस्तों को भेजें या किसी मैसेज पर उसी से रिएक्ट करें. 
कैमरे में भी बड़ा बदलाव
इतना ही नहीं, WhatsApp के कैमरे में भी बड़ा बदलाव आया है. अब आप फोटो या वीडियो लेते समय 30 से ज़्यादा बैकग्राउंड, फिल्टर और इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी अब आपकी तस्वीरें और वीडियोज भी पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक और मजेदार दिखेंगी. इन अपडेट्स में एक और नई बात ये है कि आप पूरे स्टिकर पैक को एक साथ अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. अगर कोई स्टिकर पैक आपको पसंद आ गया, तो उसे एक क्लिक में भेज दीजिए और सब मिलकर मजा लीजिए.
WhatsApp का यह नया अपडेट न केवल बातचीत को आसान बनाता है, बल्कि उसे ज्यादा दिलचस्प और पर्सनल भी बना देता है. आज की डिजिटल बातचीत में जब शब्द कम और भावनाएं ज़्यादा बोलती हैं, तब ऐसे फीचर्स हमारी बातों को और भी बेहतर तरीके से सामने लाते हैं. 
कैसे करें नए स्टिकर रिएक्शन का इस्तेमाल?
1.  सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store से WhatsApp को अपडेट करें.
2.  इसके बाद आपको किसी के चैट को खोलना है और वहां स्टिकर आइकन पर टैप करना होगा. उसके बाद Create Sticker पर क्लिक करें. वहां अपनी सेल्फी लें और WhatsApp खुद उसे स्टिकर में बदल देगा. जिसके बाद आप इसे रिएक्शन के रूप में या सामान्य चैट में भेज सकते हैं.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -