Bikaner News: शादी वाले घर में हुआ बड़ा हादसा, गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, दो महिलाओं समेत पांच झुलसे

Must Read

जिले के लूणकरणसर कस्बे में सोमवार  को एक शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं, जब रसोईघर में गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हो गया। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें तत्काल बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है।

Trending Videos

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

यह दर्दनाक घटना लूणकरणसर के वार्ड नंबर 11 स्थित ओंकारनाथ के घर पर हुई। बताया जा रहा है कि घर में विवाह समारोह की तैयारियां जोरों पर थीं। इसी बीच दोपहर लगभग 4 बजे रसोईघर में अचानक आग लग गई और आग ने विकराल रूप धर लिया जिससे कुछ ही पलों में आग के चपेट में आकर पांच जने झुलस गए। 

ये भी पढ़ें: Nagore News: डांगा के गढ़ में विद्युत विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 9.88 लाख रुपये का जुर्माना लगा; जानें

हादसे में घर की मालकिन ओंकारनाथ की पत्नी मोहिनी देवी और उनकी भांजी माली देवी गंभीर रूप से झुलस गईं। दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया है। वहीं ओंकारनाथ के बड़े भाई की बहू, उनका बेटा दामोदर तथा एक अन्य महिला रिश्तेदार भी हादसे में घायल हुए हैं। इन तीनों का उपचार लूणकरणसर के सरकारी अस्पताल में जारी है।

शादी वाले घर में एकाएक हुए इस भीषण हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यालय प्रभारी बेगाराम ज्याणी, लूणकरणसर के तहसीलदार विनोद कुमार पूनिया, लूणकरणसर थाना अधिकारी गणेश कुमार विश्नोई भी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। तहसीलदार पूनिया ने उनके साथ आईं हल्का पटवारी अलका देवी को पीड़ित परिवार की मदद के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -