Last Updated:April 28, 2025, 17:41 ISTसोनाटा सॉफ्टवेयर ने अमेरिका की TMT कंपनी के साथ AI-First आउटसोर्सिंग मॉडल पर मल्टी-ईयर पार्टनरशिप साइन की है. शेयर 2.2% ऊपर ₹345 पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज फर्म एमके ने 115% उछाल के साथ ₹780 का टारगेट दिया है…और पढ़ेंहाइलाइट्ससोनाटा सॉफ्टवेयर ने TMT कंपनी संग पार्टनरशिप की.सोनाटा का शेयर 2.2% ऊपर ₹345 पर ट्रेड कर रहा है.ब्रोकरेज फर्म ने शेयर में 115% उछाल की उम्मीद जताई.नई दिल्ली. भारतीय आईटी कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) ने अमेरिका स्थित एक बड़ी टेक्नोलॉजी, मीडिया और टेलीकॉम (TMT) कंपनी के साथ मल्टी-ईयर पार्टनरशिप साइन की है. इस डील के तहत सोनाटा सॉफ्टवेयर उस अमेरिकी कंपनी की डिजिटल स्ट्रैटजी को मजबूत करने, ग्लोबल स्केलेबिलिटी बढ़ाने, इनोवेशन को तेज करने और आईटी ऑपरेशंस को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करेगी. खास बात यह है कि यह डील एक AI-First आउटसोर्सिंग मॉडल के तहत की गई है.
सोनाटा भारत में एक खास AI-सक्षम ‘Modernisation Engineering Center’ स्थापित करेगी. इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी प्लेटफॉर्म इंजीनियरिंग, क्लाउड ट्रांसफॉर्मेशन (Amazon Cloud), एंटरप्राइज सिस्टम्स (Salesforce, Workday), साइबर सिक्योरिटी, डेटा सर्विसेज और मॉडर्न एप्लिकेशन डेवलपमेंट पर काम करेगी. सभी सेवाएं ऑटोमेशन और स्केलेबल इंजीनियरिंग प्रैक्टिसेज के आधार पर तैयार की जाएंगी. सोनाटा सॉफ्टवेयर के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, समीर धीर ने इस डील को कंपनी के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सौदा बताया. उन्होंने कहा, “यह टीम सोनाटा के लिए एक गर्व का पल है.”
इंटरनेशनल मार्केट में कम कमाई का अनुमानबीते हफ्ते कंपनी ने अपने इंटरनेशनल बिजनेस से जुड़े राजस्व को लेकर एक चेतावनी भी दी थी. सोनाटा ने कहा था कि मार्च तिमाही में उसके अंतरराष्ट्रीय कारोबार से कमाई पहले के अनुमान से कम रह सकती है, खासकर उसकी सबसे बड़ी क्लाइंट से मिलने वाला रेवेन्यू उम्मीद से नीचे रहने के कारण. स्टॉक की बात करें तो सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयरों में कुछ रिकवरी देखने को मिली है. कंपनी के शेयर फिलहाल 2.2% ऊपर ₹345 पर ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि, स्टॉक अभी भी अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर ₹763.7 से करीब 50% नीचे है.
खरीदें या नहीं?शेयरों पर टेक्निकल एनालिसिस देने वाली वेबसाइट ट्रेंडलाइन के अनुसार, 376 लोगों में से 81 फीसदी ने इसे खरीदने की सलाह दी है. आईडीबीआई कैपिटल को इसमें यहां से 75 फीसदी का अपसाइड दिख रहा है. ब्रोकरेज ने इसे 635 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं, केआर चोकसी ने इसे 43 फीसदी के अपसाइड अनुमान के साथ इसे 517 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज फर्म एमके ने भी इसे बाय रेटिंग दी है और उम्मीद जताई है कि यह 115 फीसदी के उछाल के साथ 780 रुपये पर जा सकता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 28, 2025, 17:35 ISThomebusiness115 परसेंट तक ऊपर जाएंगे इस कंपनी के शेयर? मिला है 600 करोड़ का ऑर्डर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News