Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है असीम मुनीर का. कश्मीर को पाकिस्तान के गले की नस बताने वाले और हिंदुओं व मुसलमानों में बड़े अंतर बताने वाले पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर के बारे में हर कोई जानना चाहता है. बीते दिनों मुनीर के दिए जहरीले भाषण के बाद ही जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ.
पाकिस्तानी आर्मी के चीफ असीम मुनीर ने बीते दिनों प्रवासी पाकिस्तानियों के एक कार्यक्रम में जमकर जहर उगला था. उन्होंने कहा था कि मुसलमान हिंदुओं से पूरी तरह से अलग हैं. हमारी संस्कृति, हमारा इतिहास, धर्म और यहां तक कि हमारे सोचने का तरीका भी हिंदुओं से एकदम अलग है. हमें इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही अपने बच्चों की परवरिश करनी चाहिए.
मदीना से PAK की तुलना करने वाले असीम मुनीर कौन हैं ?
असीम मुनीर ने शुरुआती पढ़ाई रावलपिंडी के एक मदरसे से की है. बाद में वो जापान के फुजी स्कूल और मलेशिया के आर्म्ड फोर्सेज स्कूल समेत कई बड़े संस्थानों में पढ़ाई के लिए गए. आखिर में मुनीर इस्लामिक शिक्षा की ओर मुड़ गए. मुनीर ने अपने भाषण में कहा था कि मदीने के बाद पाकिस्तान ही एक ऐसा देश है, जो कलमे की बुनियाद पर बनाया गया है.
भारत से क्या है कनेक्शन ?
जो असीम मुनीर आज भारत और हिंदुओं के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. उनके पूर्वजों का सीधा कनेक्शन भारत से रहा है. मुनीर के पूर्वज भारत के पंजाब राज्य के जालंधर शहर में रहा करते थे. 1947 में देश के बंटवारे के बाद वो लोग पाकिस्तान चले गए.
असीम मुनीर के पूर्वज जालंधर से निकलने के बाद सीमांत जिले टोबा टेक सिंह में बस गए. वहां से रावलपिंडी गए और फिर वहीं बस गए. रावलपिंडी के मशहूर लालकुर्ती इलाके में स्थित मस्जिद अल कुरैश में मुनीर के पिता सैयद सरवर मुनीर इमाम थे. मुनीर के 2 और भाई हैं, जिनमें से एक सरकारी स्कूल में टीचर है.
Fact-Check: क्या सरकार ने सेना के लिए खोला बैंक खाता? सिर्फ 1 रुपए की मांगी मदद, जानें दावे का पूरा सच
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News