अश्लील कॉमेडी केस: रणवीर इलाहाबादिया को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दिया

Must Read

<div dir="auto" style="text-align: justify;">अश्लील कॉमेडी के आरोपी रणवीर इलाहाबादिया को अंतरिम राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनका पासपोर्ट रिलीज करने के लिए कहा है. मामला इंडिया गॉट लेटेंट नाम के शो से जुड़ा है. इस शो को लेकर महाराष्ट्र और असम में दर्ज एफआईआर में सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को गिरफ्तारी से राहत दी थी, लेकिन 18 फरवरी को दिए इस आदेश में उन्हें ठाणे पुलिस के पास पासपोर्ट जमा करवाने को कहा था.&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">दोनों राज्यों की पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि रणवीर के खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है. दूसरे आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है. इसके बाद रणवीर के लिए पेश वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने उनका पासपोर्ट जारी करने का अनुरोध किया. जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने इसे स्वीकार कर लिया.&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">फरवरी में विवादित शो के प्रसारण के बाद रणवीर और दूसरे लोगों की तरफ से कही गई अश्लील बातों पर देश भर में लोगों ने नाराजगी जताई थी. महाराष्ट्र के ठाणे और असम के गुवाहाटी में दर्ज एफआईआर में समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और जसप्रीत सिंह के भी नाम हैं.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">रणवीर ने असम वाले केस को भी महाराष्ट्र ट्रांसफर करने की मांग की, लेकिन जज इससे सहमत नजर नहीं आए. उन्होंने कहा कि दोनों एफआईआर में कई बातें एक-दूसरे से अलग हैं. असम वाली एफआईआर में कुछ बातें ऐसी हैं, जो वहां के स्थानीय विषय से जुड़ी हैं. हालांकि, जजों ने कहा कि वह भविष्य में इस मांग पर विचार करेंगे.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">इस बीच स्पाइनल मस्क्युलर अट्रोफी नाम की समस्या के मरीजों की सहायता करने वाली संस्था ‘क्योर एसएमए’ ने रणवीर के साथ सह-आरोपी समय रैना के कुछ और वीडियो की शिकायत की है. संस्था ने बताया है कि रैना ने गंभीर शारीरिक समस्याओं से जूझ रहे लोगों का मजाक बनाया है. कोर्ट ने सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई की बात कही.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong><br /><strong><a href=" मंदिर अतिक्रमण मामला: ‘वहां ग्रेट वॉल ऑफ चाइना बना दी’, याचिकाकर्ता की दलील पर SG मेहता का करारा जवाब- ज्यादा सनसनीखेज…</a></strong></div>

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -