Akshay Tritiya 2025 Shopping: अक्षय तृतीया,30 अप्रैल 2025 बुधवार को हैं,जिसे ‘अखा तीज’ भी कहा जाता है, हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है. इस दिन की गई खरीदारी और दान को अक्षय फल देने वाला माना जाता है. यदि आपका बजट सोना या चांदी खरीदने का नहीं है, तो भी आप इस दिन अन्य शुभ वस्तुओं की खरीदारी करके घर में समृद्धि और सुख-शांति ला सकते हैं. आइए जानते हैं उन सात चीजों के बारे में जिन्हें अक्षय तृतीया पर खरीदना शुभ माना जाता है.
मिट्टी का घड़ा: मिट्टी का घड़ा खरीदना इस दिन विशेष रूप से शुभ माना जाता है. ऐसा विश्वास है कि इससे घर में पैसों की कमी नहीं होती और समृद्धि का वास होता है. आप इसे घर में जल रखने के लिए उपयोग कर सकते हैं या पूजा स्थल पर रख सकते हैं.
पीतल या तांबे के बर्तन: यदि सोने-चांदी के बर्तन खरीदना आपके बजट से बाहर है, तो पीतल या तांबे के बर्तन खरीदना भी शुभ माना जाता है. ये बर्तन घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने का एक माध्यम माने जाते हैं.
कौड़ी: कौड़ी को मां लक्ष्मी की प्रिय वस्तु माना जाता है.अक्षय तृतीया के दिन 11 कौड़ी खरीदकर उन्हें लाल कपड़े में बांधकर पूजा स्थल पर रखें और बाद में तिजोरी या धन रखने की जगह पर रखें. इससे घर में धन और समृद्धि का वास होता है.
जौ: जौ को धरती मां का पहला अन्न माना जाता है और इसे विष्णु जी का प्रतीक भी माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन जौ की खरीदारी करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और घर में समृद्धि का वास होता है.
पीली सरसों: पीली सरसों को भी इस दिन खरीदना शुभ माना जाता है.इसे घर में रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
दक्षिणावर्ती शंख: दक्षिणावर्ती शंख को माता लक्ष्मी का भाई माना जाता है.इसे घर में रखने से धन में वृद्धि होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
रूई: यदि आप महंगी वस्तुएं नहीं खरीद सकते, तो इस दिन रूई खरीदना भी शुभ माना जाता है. इसे पूजा स्थल पर दीपक जलाने के लिए उपयोग किया जा सकता है और इससे घर में शांति और समृद्धि का वास होता है.
यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया 2025 पर कर रहे हैं गृह प्रवेश, तो जान लें मुहूर्त और नियम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News